नई दिल्लीः अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। इसकी तैयारियां जोरों शोरों से हो रही हैं। बता दें राम मंदिर को लेकर लोगों में खूब उत्साह देखने को मिल रहा है। PM नरेंद्र मोदी राम मंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं। उससे पहले उन्होंने […]
नई दिल्लीः अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। इसकी तैयारियां जोरों शोरों से हो रही हैं। बता दें राम मंदिर को लेकर लोगों में खूब उत्साह देखने को मिल रहा है। PM नरेंद्र मोदी राम मंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं। उससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक भजन साझा करते हुए लिखा कि राम लला के ये भजन कोई सुन लें तो लंबे समय तक कानों में गूंजता रहता है। आंखों को आंसुओं से, मन को भावों से भर देता है।
उन्होंने इस भजन का यूट्यूब लिंक साझा करते हुए लिखा, श्री राम लला के स्वागत में स्वस्ति मेहुल जी का भक्ति से भरा यह भजन कोई सुन लें तो लंबे समय तक कानों में गूंजता रहता है। आंखों को आंसुओं से, मन को भावों से भर देता है।
इससे पहले बीते दिन पीएम मोदी जुबिन नौटियाल-स्वाति मिश्रा के भजन की भी प्रशंसा कर चुकें हैं। PM ने ‘मेरे घर राम आए हैं’ भजन शेयर करते हुए लिखा था, ‘भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के सुअवसर पर अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश राममय हो रहा है। राम लला की भक्ति से ओतप्रोत जुबिन नौटियाल जी, पायल देव जी और मनोज मुंतशिर जी का यह स्वागत भजन दिल को छूने वाला है। साथ ही स्वाति मिश्रा के भी भजन की प्रशंसा की थी। पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर साझा कर इसकी तारीफ की। पीएम मोदी ने वीडियो जारी कर लिखा था कि श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है।
यह भी पढ़ें – http://Rajasthan: जोधपुर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, टला बड़ा रेल हादसा