Advertisement

‘मेरी बेटी छात्रा है बार नहीं चलाती’ स्मृति ईरानी का पलटवार, कांग्रेस को कोर्ट की दी धमकी

नई दिल्ली : कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के आरोपों पर अब केंद्र सरकार की मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री ने इस मामले में पवन खेड़ा और जयराम रमेश को कानूनी नोटिस भेजने और कोर्ट में ले जाने की बात भी कही है. उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया और राहुल […]

Advertisement
‘मेरी बेटी छात्रा है बार नहीं चलाती’ स्मृति ईरानी का पलटवार, कांग्रेस को कोर्ट की दी धमकी
  • July 23, 2022 5:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के आरोपों पर अब केंद्र सरकार की मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री ने इस मामले में पवन खेड़ा और जयराम रमेश को कानूनी नोटिस भेजने और कोर्ट में ले जाने की बात भी कही है. उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ प्रेस करती रहेंगी और वह इस तरह के किसी भी आरोप से डरने वाली नहीं हैं.

क्या बोलीं स्मृति ईरानी?

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को लेकर अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कांग्रेस पर हमलावर हो गई हैं. दरअसल कुछ दिनों पहले पवन खेड़ा ने आरोप लगाते हुए स्मृति ईरानी की बेटी के बारे में कई बड़ी बातें कही थीं. उन्होंने आरोप लगाया था कि स्मृति ईरानी की बेटी बार चलाती हैं. इसी बयान के पलटवार में अब स्मृति ईरानी ने कहा कि मेरी बेटी कॉलेज में पढ़ाई करती है और वह कोई बार नहीं चलाती है. जानकारी के अनुसार स्मृति ईरानी की ओर से आज शाम तक जयराम रमेश और पवन खेड़ा को कानूनी नोटिस भी भेजा जा सकता है. इतना ही नहीं इस मामले में अब कांग्रेस महिला अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा के खिलाफ भी कानूनी नोटिस भेजे जाने की बात कही जा रही है.

अधेड़ उम्र के लोगों ने किया दुस्साहस

दरअसल इस मामले में शनिवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉफ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, 2 अधेड़ उम्र के पुरुषों ने एक 18 साल की लड़की की इज्जत की धज्जियां उड़ाने का दुस्साहस किया है. जहां उस 18 वर्षीय लड़की का दोष बस ये है कि उस लड़की की मां ने 2014 और 2019 में अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. ईरानी ने कहा कि कांग्रेस के प्रवक्ता ने हंसते हुए जिस लड़की पर आक्रमण किया, वो राजनीति से जुड़ी हुई नहीं है वह एक साधारण कॉलेज स्टूडेंट है.

ईरानी ने पवन खेड़ा पर वार करते हुए कहा, ‘पवन खेड़ा ने ये कहा कि मेरी बेटी को कारण बताओ नोटिस दिया गया उन्होंने अपने हाथ में कुछ कागज़ दिखाए. आज मैं पूछना चाहती हूं कि इन कागजों में मेरी बेटी का नाम कहा हैं? स्मृति ईरानी ने प्रेस वार्ता के दौरान आगे कहा, “जो कॉलेज के प्रथम वर्ष में पढ़ती है वो 18 साल की लड़की , उसका दोष ये है कि उसकी मां ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी की 5,000 करोड़ की लूट के ऊपर प्रेसवार्ता की.”

National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन

Advertisement