• होम
  • top news
  • UP Election: भाजपा को वोट देने पर मुस्लिम महिला को घरवालों ने पीटा, तीन तलाक दिलवाने की दी धमकी

UP Election: भाजपा को वोट देने पर मुस्लिम महिला को घरवालों ने पीटा, तीन तलाक दिलवाने की दी धमकी

UP Election: लखनऊ, यूपी विधनसभा चुनाव (UP Election) में बरेली की एक मुस्लिम महिला को भाजपा को वोट देना भारी पड़ गया. गुस्साए ससुरालियों ने पहले महिला की पिटाई की फिर घर से निकाल तीन तलाक दिलवाने की धमकी दी. महिला द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने पर ससुरालवालों ने महिला और उसके भाई को […]

UP Election
inkhbar News
  • March 21, 2022 10:57 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

UP Election:

लखनऊ, यूपी विधनसभा चुनाव (UP Election) में बरेली की एक मुस्लिम महिला को भाजपा को वोट देना भारी पड़ गया. गुस्साए ससुरालियों ने पहले महिला की पिटाई की फिर घर से निकाल तीन तलाक दिलवाने की धमकी दी. महिला द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने पर ससुरालवालों ने महिला और उसके भाई को जान से मारने की धमकी भी दी.

भाजपा को वोट देने पर भड़के

बता दे एजाज नगर गौटिया निवासी ताहिर अंसारी की बेटी तस्लीम अंसारी का निकाह जनवरी 2021 में मोहल्ले के ही तस्लीम अंसारी के साथ हुआ था. दोनों ने लव मैरिज किया था. पीड़ित तस्लीम अंसारी ने बताया कि जब ससुरालवालों ने उनसे पूछा कि विधानसभा चुनाव (UP Election) में किसको वोट किया तो उन्होंने भाजपा को बताया, जिसके बाद वे गुस्सा हो गए और उन्हे पीटा. मामा और देवर का नाम लेकर पीड़ित महिला ने बताया कि उनके ससुरालवालों ने कहा है कि वे उनके पति से तीन तलाक भी दिलवाएंगे. भाजपा सरकार में दम है तो रोक कर दिखाए.

पति से नहीं हुई बात

पीड़ित महिला के पिता ताहिर अंसारी ने बताया कि वे मेहनत-मजदूरी करके अपना परिवार चलाते है, अब बेटी के ससुरालवालोंं ने उन्हें घर से निकाल दिया है. उन्होंने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा कि वे उनकी मदद करे. जानकारी के मुताबिक अभी तक पीड़ित महिला और उनके शौहर से इस संबंध में कोई बात नहीं हुई है.

वोट देना संवैधानिक अधिकार

इस मामले पर तंजीम उलमा-ए-इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि किसी भी राजनीतिक पार्टी को वोट देना सभी नागरिक का संवैधानिक अधिकार है. उन्होंने कहा कि कोई भी पुरूष और महिला किसी भी प्रत्याशी और पार्टी को वोट दे सकते है, इसको राजनीतिक नजरिए से नहीं देखना चाहिए. रजवी ने पीड़ित महिला के ससुरालवालों से अपील की वो महिला से माफी मांगे, नहीं तो वो शरियत की नजर में गुनहगार कहलाएंगे।

 

यह भी पढ़ें:

Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बदलाव, ये है नई तारीख!