मूसेवाला मर्डर: नई दिल्ली। इंटरपोल ने कल देर शाम भारत के 2 बड़े अपराधियों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया। इसमें आतंकवादी हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा (Harvinder Singh Sandhu alias Rinda) और सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) हत्याकांड का मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) शामिल है। सीबीआई ने की थी रिक्वेस्ट […]
नई दिल्ली। इंटरपोल ने कल देर शाम भारत के 2 बड़े अपराधियों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया। इसमें आतंकवादी हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा (Harvinder Singh Sandhu alias Rinda) और सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) हत्याकांड का मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) शामिल है।
खबरों के मुताबिक इंटरपोल मुख्यालय लियोन से केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने इंटरपोल से इन दोनों आरोपियों के खिलाफ नोटिस जारी करने के लिए रिक्वेस्ट की थी। सीबीआई ने कहा था कि ये दोनों अपराधी भारत में कई बड़ी वारदातों में शामिल रहे है। इनमें हरविंदर सिंह संधू आतंकवादी गतिविधियों से भी जुड़ा हुआ है।
सीबीआई की रिक्वेस्ट के बाद इंटरपोल मुख्यालय ने हरविंदर सिंह संधू और गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया। इस नोटिस के जारी होने के बाद अब इंटरपोल के सभी सदस्य देशों की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को इन दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर सकती हैं। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय जांच ब्यूरो ने इंटरपोल (Interpol) को रेड कॉर्नर नोटिस (Red Corner Notice) जारी करने के लिए 2 जून 2022 को रिक्वेस्ट भेजी थी।
बता दें कि दोनों अपराधियों में सतिंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ कनाडा में है। वहीं हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा पाकिस्तान में है। बराड़ को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Musewala Murder Case) का मुख्य आरोपी बताया जाता है। उसके खिलाफ पंजाब में कई मामले दर्ज है। दूसरी तरफ रिंदा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के संपर्क में आने के बाद खालिस्तानी आतंकवाद से जुड़ गया। बताया जाता है कि हरविंदर सिंह इन दिनों पाकिस्तान में बैठकर अपने संपर्कों के जरिए भारत में आतंकवादी घटनाएं करवाने की साजिश रचता है।
क्यों मुस्लिम देशों की आपत्ति पर भारत को तुरंत लेना पड़ा एक्शन, जानिए 5 बड़े कारण