नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के मुंडका इलाके में कल शाम एक तीन मंजिला इमारत में भयानक आग लग गई. जिसमें अब तक 27 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में 12 लोग घायल बताएं जा रहे है. जिन्हें संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिल्ली बाहरी जिले के डीसीपी समीर शर्मा ने बताया कि 30 दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है और एनडीआरएफ की टीम राहत बचाव अभियान में जुटी है. इस हादसे पर राष्ट्रपति कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी समेत तमाम नेताओं ने दुख जताया है।
राष्ट्रपति कोविंद ने मुंडका अग्निकांड को लेकर ट्वीट कर लिखा कि दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास एक इमारत में हुए भीषण आग हादसे से मैं व्यथित हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए लिखा कि दिल्ली में भीषण आग के कारण लोगों की मौत से मैं बेहद दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
गृहमंत्री अमित शाह ने मुंडका आग हादसे पर ट्वीट कर लिखा कि दिल्ली के मुंडका में आग लगने की घटना बहुत दुःखद है. मैं सम्बंधित अधिकारियों से लगातार संपर्क में हूँ, प्रशासन राहत व बचाव कार्य में जुटा है. NDRF भी वहाँ शीघ्र पहुँच रही है और लोगों को वहाँ से निकालना व घायलों को तुरंत उपचार देना हमारी प्राथमिकता है।
मुंडका आग कांड पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा कि दिल्ली के मुंडका में लगी आग बेहद भीषण है. मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने इस त्रासदी में अपनों को खोया है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना।
बता दें कि मुंडका इलाके में भीषण आग हादसे में जान गवांने वालों के आश्रितों के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय ने मुआवजे की घोषणा की है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से इस हादसे में जाने गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की राशि दी जाएगी।
एलपीजी: आम लोगों का फिर बिगड़ा बजट, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रूपये हुआ महंगा
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…