Advertisement
  • होम
  • top news
  • मुंबई: पंचतत्व में विलीन हुए सिंगर केके, वर्सोवा श्मशान घाट में हुआ अंतिम संस्कार

मुंबई: पंचतत्व में विलीन हुए सिंगर केके, वर्सोवा श्मशान घाट में हुआ अंतिम संस्कार

सिंगर केके: मुंबई। मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके आज पंचतत्व में विलीन हो गए। मुंबई के वर्शोवा घाट में उनके अंतिम संस्कार किया गया। बेटे ने केके को मुखाग्नि दी। बता दें कि इससे पहले केके की अंतिम यात्रा में उनके तमाम प्रशंसक शामिल हुए। अपने चहेते सिंगर की अंतिम यात्रा में फैंस बेहद […]

Advertisement
सिंगर केके
  • June 2, 2022 1:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

सिंगर केके:

मुंबई। मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके आज पंचतत्व में विलीन हो गए। मुंबई के वर्शोवा घाट में उनके अंतिम संस्कार किया गया। बेटे ने केके को मुखाग्नि दी। बता दें कि इससे पहले केके की अंतिम यात्रा में उनके तमाम प्रशंसक शामिल हुए। अपने चहेते सिंगर की अंतिम यात्रा में फैंस बेहद भावुक नज़र आए।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

सिंगर केके (KK) की शुरूआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि मशहूर प्लेबैक सिंगर की मौत हार्ट अटैक से ही हुई है। पोस्टमार्टम के बाद केके के पार्थिव शरीर को हॉस्पिटल से कोलकाता के जाने-माने रवींद्र सदन ले जाया गया था। जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने देश के इस मशहूर सिंगर को बंदूकों की सलामी दी। इस सरकारी सम्मान के बाद एयर इंडिया की AI 773 फ्लाइट से केक के परिवार को मुंबई लेकर आया गया। 

क्षमता से ज्यादा हॉल में जुटे थे लोग

बता दें कि केके के कॉन्सर्ट में 5000 से ज्यादा लोग जुटे थे। लेकिन हॉल की क्षमता सिर्फ 2500 लोगों की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम की व्यवस्था संभालने वाले लोगों ने भीड़ को हटाने के लिए गैस का भी इस्तेमाल किया था। इसके बावजूद कुछ लोग कार्यक्रम वालें स्थल पर जबरन घुस गए थे।

दिलीप घोष ने उठाए सवाल

गौरतलब है कि सिंगर केके की मौत पर पश्चिम बंगाल के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने तृणमूल सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए है। घोष ने कहा कि जिस तरह से सिंगर के कार्यक्रम का आयोजित किया गया था वो सही नहीं है। पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केके की मौत की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में क्षमता से ज्यादा भीड़ थी और वहां एसी भी बंद था।

Advertisement