सड़क की तुलना हेमा मालिनी की गालों से कर बुरे फंसे महाराष्ट्र के मंत्री, महिला आयोग ने लगाई फटकार

Mumbai: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और वरिष्ठ शिवसेना(Shiv sena) नेता गुलाबराव पाटिल, लालू प्रसाद यादव का एक पुराना विवादास्पद बयान दोहराकर मुश्किल में फंस गए हैं। पाटिल ने भाजपा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी को लेकर बोधवाड़ नगर पंचायत चुनाव के दौरान एक विवादित टिप्पणी की थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। […]

Advertisement
सड़क की तुलना हेमा मालिनी की गालों से कर बुरे फंसे महाराष्ट्र के मंत्री, महिला आयोग ने लगाई फटकार

Aanchal Pandey

  • December 20, 2021 9:54 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Mumbai:

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और वरिष्ठ शिवसेना(Shiv sena) नेता गुलाबराव पाटिल, लालू प्रसाद यादव का एक पुराना विवादास्पद बयान दोहराकर मुश्किल में फंस गए हैं। पाटिल ने भाजपा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी को लेकर बोधवाड़ नगर पंचायत चुनाव के दौरान एक विवादित टिप्पणी की थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पाटिल राज्य महिला आयोग के घेरे में आ गए।

गालों की सड़क से तुलना

एक भाषण के दौरान राज्य के जलापूर्ति मंत्री गुलाबराव पाटिल ने भाजपा के पूर्व नेता एकनाथ खडसे पर निशाना साधते हुए कहा कि 30 सालों तक विधायक रहे, उन्हें मेरे विधानसभा क्षेत्र में आकर सड़कों को हाल देखना चाहिए। अगर ये हेमा मालिनी के गाल जैसी नहीं हैं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।

महिला आयोग का कड़ा रुख

पाटिल की इस विवादास्पद टिप्पणी पर राज्य महिला आयोग ने कड़ा रुख दिखाया। मामले में स्वयं अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने संज्ञान लेते हुए पाटिल से माफी मांगने के लिए कहा। अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होने की चेतावनी दी।

मांगनी पड़ी माफी

राज्य महिला आयोग द्वारा कड़ा रुख अपनाए जाने के बाद राज्य मंत्री ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांग ली है। एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होने कहा कि मेरा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। मैं अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगता हूं।

यह भी पढ़ें:

रामजन्म भूमि और काशी की तरह मथुरा में भी बने भव्य कृष्ण मंदिर – हेमा मालिनी

CM Yogi Gifted 326 Projects to Gorakhpur: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर को दी 955 करोड़ की 326 विकास परियोजनाओं की सौगात, जनसभा की किया सम्भोधित

 

Advertisement