मुंबई, एकनाथ शिंदे कल मुंबई आने वाले हैं. ऐसे में महाराष्ट्र में शांति बनाए रखना काफी जरूरी है. मुंबई पुलिस ने आज से ही अपनी कमर कस ली है. जहां मुंबई पुलिस द्वारा एक दिन पहले ही सभी नेताओं को अलर्ट जारी कर दिया गया है. मुंबई पुलिस ने एनसीपी, शिवसेना, कांग्रेस, भाजपा, सपा नेताओं को नोटिस भेजा है. नोटिस में सभी नेताओं से अपील की गई है कि इस दौरान वह कोई भी भड़काऊ बयान न दें या आपत्तिजनक पोस्ट जारी न करें।
महाराष्ट्र के सियासी बवाल के बीच बागी नेता एकनाथ शिंदे का बयान सामने आया है. उन्होंने ऐलान कर दिया है कि कल यानी गुरुवार के दिन मुंबई पहुंचेंगे और विश्वास मत में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि शिंदे विधायक दल की बैठक होगी जिसमें आगे की क्या रणनीति है ये तय किया जाएगा. बता दें, महाराष्ट्र में ये सियासी बवाल करीब एक सप्ताह से जारी है. जहां शिंदे गुट से लेकर शिवसेना भी सुप्रीम कोर्ट के दरवाज़े पर जा चुकी है. प्रदेश राज्यपाल ने भी अब भाजपा की मांग पर फ्लोर टेस्ट नोटिस जारी कर दिया है. जिसे लेकर शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है.
गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बात करते हुए अपने गुट को एक बार फिर शिवसैनिक बताया है. उन्होंने कहा, ‘हम बागी नहीं है..हम शिवसेना है और हम बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना के एजेंडे और विचारधारा को आगे लेकर जा रहे हैं। हम लोग राज्य की प्रगति के लिए काम करेंगे।’
महाराष्ट्र की सियासत बार-बार सुप्रीम कोर्ट की दहलीज पर आकर रुक रही है. जहां बुधवार को कोर्ट में हुई सुनवाई में दोनों पक्षों के वकीलों ने अपने अपने दलील दिए हैं. बता दें, बीते दिन भाजपा की मांग पर राज्यपाल ने भगत सिंह कोश्यारी ने फ्लोर टेस्ट को लेकर सरकार को नोटिस दे दिया है. इस नोटिस से शिवसेना में हलचल मच गई है. जहां मामले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज़ की गई है. इस याचिका में आज सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी ने अपना पक्ष रखा. जहां राज्यपाल के फैसले पर सिंघवी ने सवाल उठाए.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
आरोपी युवक पड़ोस का रहने वाला है। लड़की उसे पहले जानती थी। इस बात का…
गिरफ्तारी के 15 घंटे के बाद बिना शर्त जमानत मिलने के बाद जनसुराज के संस्थापक…
2020 विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा 6 जनवरी को हुई थी। सभी 70…
Taliban India Pakistan Airstrikes: भारत ने पाकिस्तानी सेना के अफगानिस्तान के अंदर हवाई हमला करने…
सुप्रीम कोर्ट ने आज 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई से…
सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को…