Advertisement
  • होम
  • top news
  • Mumbai cruise drugs case: जेल को मिला आर्यन खान का रिहाई आदेश, थोड़ी देर में रिहा होंगे

Mumbai cruise drugs case: जेल को मिला आर्यन खान का रिहाई आदेश, थोड़ी देर में रिहा होंगे

मुंबई. क्रूज ड्रग्स मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान तथा उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट व मुनमुन को जमानत दे दी और उनकी रिहाई की औपचारिकताएं सेशन कोर्ट से लेकर आर्थर रोड जेल तक पूरी कर ली गई है. सुबह 5.30 बजे नियमानुसात जमानत पेटी खोली गई जिसमें आर्यन की जमानत […]

Advertisement
Aryan Khan Drug Case
  • October 30, 2021 8:37 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई. क्रूज ड्रग्स मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान तथा उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट व मुनमुन को जमानत दे दी और उनकी रिहाई की औपचारिकताएं सेशन कोर्ट से लेकर आर्थर रोड जेल तक पूरी कर ली गई है. सुबह 5.30 बजे नियमानुसात जमानत पेटी खोली गई जिसमें आर्यन की जमानत के पेपर्स थे. थोड़ी देर में आर्यन बाहर आने वाले हैं. बता दें कि ड्रग केस में आर्यन को जमानत तो मिल गई है लेकिन साथ में कुछ शर्तें भी हाईकोर्ट ने लगाई हैं जिसका उल्लंघन करने पर फिर जेल हो सकती है.

Tags

Advertisement