लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में उनको बांदा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। पहले पता चला की घबराहट और सीने में दर्द होने के चलते मुख्तार अंसारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन अब […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में उनको बांदा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। पहले पता चला की घबराहट और सीने में दर्द होने के चलते मुख्तार अंसारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन अब खबर आ रही है कि मुख्तार अंसारी को कब्ज और यूरिन इंफेक्शन की शिकायत थी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था। 21 मार्च को उसने कोर्ट में जेल के खाने में जहर देने का आरोप लगाया था.
मिल रही जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात मुख्तार की तबीयत बिगड़ने के बाद जेल प्रशासन की ओर से डॉक्टरों को बुलाया गया। बता दें कि जांच के बाद डॉक्टरों ने मुख्तार को मेडिकल कॉलेज के ICU में भर्ती कराने की सलाह दी। जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्तार अंसारी को मेडिकल कॉलेज के ICU में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात को जब मुख्तार की तबीयत बिगड़ी तो जेल प्रशासन ने आनन-फानन में चिकित्सकों को बुलाया। जांच-पड़ताल करने के बाद मुख्तार को मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में एडमिट कराने की सलाह दी गई है। जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच उसको मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही मुख्तार अंसारी ने अदालत से गुहार लगाई थी कि उसे जेल में बेहतर सुविधा नहीं मिली रही है। साथ ही जेल में अपनी जान का भी खतरा बताया था।