MP: सीधी पेशाबकांड में नेहा सिंह राठौर के खिलाफ क्यों दर्ज हुई FIR?

भोपाल। मध्यप्रदेश के सीधी पेशाबकांड में अब नया विवाद सामने आया है. जहां ‘यूपी में का बा’ गाकर नाम कमाने वाली लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ FIR दर्ज़ की गई है. ये FIR उनके विवादित ट्वीट को लेकर की गई है जहां भोपाल में नेहा राठौर के खिलाफ मामला दर्ज़ करवाया गया है.

नेहा सिंह ने कार्टून शेयर किया था

दरअसल, अपने ट्वीट में दलित शख्स पर पेशाब करने वाले आरोपी प्रवेश शुक्ला को नेहा ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के गणवेश में दिखाते हुए एक कार्टून शेयर कर दिया था. इसी ट्वीट को लेकर नेहा के खिलाफ भोपाल के हबीबगंज थाने में FIR दर्ज़ की गई है. नेहा के खिलाफ भाजपा के अनुसूचित जाती मोर्चा के मीडिया प्रभारी सूरज खरे ने शिकायत दी थी. लोकगायिका के सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर खरे ने शिकायत दर्ज़ करवाई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि कार्टून के जरिए RSS को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है.

RSS को बदनाम करने की कोशिश

नेहा सिंह राठौर के खिलाफ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. भारतीय जनता पार्टी के अनूसूचित जाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी सूरज खरे ने लोकगायिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. सूरज खरे ने सोशल मीडिया पोस्ट को आधार बनाकर नेहा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उनका कहना है कि नेहा ने राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ को बदनाम करने की कोशिश की है.

‘मध्य प्रदेश में का बा’ ला रही हैं

बता दें कि, इससे पहले नेहा सिंह राठौर ने ट्वीट करके बताया था कि वह जल्द ही ‘मध्य प्रदेश में का बा’ ला रही हैं. इस ट्वीट के साथ ही उन्होंने एक कार्टून भी लगाया है जो सीधी कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला के आदिवासी शख्स दशमत पर पेशाब करने की तस्वीर की तरह है. इस कार्टून में पेशाब करने वाले युवक को नग्न दिखाते हुए पास में राष्ट्रीय स्वंय संघ की पैंट भी दिखाई गई है.

FIR के बाद नेहा सिंह ने क्या ये ट्वीट

नेहा सिंह राठौर ने अपने ऊपर हुए एफआईआर को लेकर ट्वीट किया है. इस ट्वीट में नेहा ने लिखा है, ‘मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भाजपा नेता आदिवासी व्यक्ति के सिर पर पेशाब की. इस घटना की आलोचना करने पर मेरे खिलाफ FIR दर्ज करवा दी गई है. मैंने आदिवासी व्यक्ति के ऊपर पेशाब करने का विरोध किया तो भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी ने मेरे खिलाफ FIR दर्ज करवा दी. गजब है इनका आदिवासी प्रेम..!’

सीधी पेशाब कांड: CM शिवराज ने पीड़ित आदिवासी को अपनी कुर्सी पर बिठाया, थाली में धोए पैर

Tags

Bhopal latest hindi newsDirect urinationfirhindi newsMadhya Pradesh urinationNeha Singh RathoreNews in Hindpravesh shuklaSidhi Urination CaseSinger Neha singh Rathore
विज्ञापन