भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच तकरार सामने आई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस से खासा नाराज हैं. गुरुवार को यूपी के सीतापुर में उन्होंने कांग्रेस को धोखेबाज पार्टी बताया. अब इस पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और प्रदेश […]
भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच तकरार सामने आई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस से खासा नाराज हैं. गुरुवार को यूपी के सीतापुर में उन्होंने कांग्रेस को धोखेबाज पार्टी बताया. अब इस पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का बयान सामने आया है. अखिलेश यादव के कांग्रेस पर ‘विश्वासघात’ के आरोपों पर कमलनाथ ने कहा है कि अरे भाई छोड़ो अखिलेश वखिलेश. माहौल अच्छा है और हम उम्मीद से बेहतर संख्या में जीत रहे हैं.
शाहजहांपुर में मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अगर कांग्रेस के लोग कहते हैं कि विधानसभा स्तर पर I.N.D.I.A गठबंधन नहीं है तो हम इसे स्वीकार करते हैं. हमें ही शायद कोई कन्फ्यूजन रहा होगा. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय के बयान पर पलटवार करते हुए अखिलेश ने कहा कि उनकी क्या हैसियत है? वे I.N.D.I.A गठबंधन के बारे में कितना जानते हैं, क्या वे बैठकों में थे. बता दें कि अजय राय ने कहा था कि मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी की कोई हैसियत नहीं है.
अखिलेश यादव ने कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व से अपील करते हुए कहा कि वे छोटे नेताओं से इस तरह की बयानबाजी न करवाएं. सपा प्रमुख ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने रात-रात भर इस बारे में वार्ता की थी. एमपी में सपा किस सीट पर जीती, कहां पर दूसरे स्थान पर रही यह सब आंकड़ा लेकर भरोसा दिया था कि 6 सीट देने पर विचार किया जाएगा. लेकिन फिर सपा को एक भी सीट नहीं दी गई.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आगे कहा कि कांग्रेस द्वारा एक भी सीट नहीं दिए जाने के बाद हमने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. उन्होंने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा में है तो इसपर आगे विचार किया जाएगा. कांग्रेस सपा के साथ जैसा व्यवहार करेगी, हम भी उनके साथ वैसा ही व्यवहार करेंगे. मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश के साथ विधायक अनिल वर्मा, एमएलसी जासमीन अंसारी और पूर्व विधायक अनूप गुप्ता मौजूद रहे.
ICC World Cup 2023: टीम इंडिया की जीत पर अखिलेश यादव का पोस्ट जमकर हो रहा वायरल, जानें क्या कहा?