भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है पक्ष और विपक्ष के बीच वार-पलटवार तेज हो गया है. इस बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बड़ा दावा किया है. दिग्विजय ने एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में कहा […]
भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है पक्ष और विपक्ष के बीच वार-पलटवार तेज हो गया है. इस बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बड़ा दावा किया है. दिग्विजय ने एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि मैंने हमेशा ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थन किया. मैंने ही मनमोहन सिंह के कहकर उन्हें केंद्रीय मंत्री बनवाया था. उनके पिता माधवराव सिंधिया को भी मैं ही राजनीति में लेकर आया था. इसके साथ ही दिग्विजय ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हार मिलने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया डिप्रेशन में चले गए थे.
दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को लगा था कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी अब कभी भी वापसी नहीं करेगी. इस बार विधानसभा चुनाव हारने के बाद बीजेपी में सिंधिया का बहुत बुरा हाल हो जाएगा. मध्य प्रदेश की जनता सिंधिया को सबक सिखा देगी. इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने कहा कि एमपी में कांग्रेस पार्टी 130 से ज्यादा विधानसभा सीटें जीतने जा रही है.
इसके साथ ही मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये लोग सिर्फ लोकसभा के चुनाव में ही ईवीएम को हैक करते हैं. राजस्थान में केंद्रीय एजेंसियों की छापेमारी को लेकर दिग्विजय ने कहा कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री मोदी राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ चुनाव के वक्त ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने अभी तक सिर्फ सत्ता पक्ष की ही राजनीति की है. इसलिए उन्हें विपक्ष में होने की तकलीफ मालूम नहीं है.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. राज्य में 17 नवंबर को एक साथ सभी 230 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस दौरान राज्य के 5 करोड़ 60 लाख 925 मतदाता अपना फैसला ईवीएम में कैद करेंगे. इसके बाद 3 दिंसबर को मतों की गणना होगी. इससे पहले साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भी एक ही फेज में मतदान हुआ था.
MP Election 2023: सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले- शिवसेना की तरह बंट गई है कांग्रेस