छतरपुर/भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे पर हैं. इस बीच उन्होंने छतरपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर न बन पाए, इसलिए कांग्रेस ने राम को काल्पनिक बता दिया था. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने बुंदेलखंड को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसाया है. अब आप इन्हें सत्ता के लिए 100 साल तक तरसाइए.
पीएम मोदी ने छतरपुर के साथ ही सतना में एक जनसभा को संबोधित किया. यहां पर भी उन्होंने अपने संबोधन में भगवान राम का जिक्र किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम जिस भक्ति के साथ अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण कर रहे हैं, उसी भक्ति भावना के साथ गरीबों के घर भी बनाते हैं. अभी तक जिन्हें घर (प्रधानमंत्री आवास) नहीं मिले हैं, उन्हें मोदी की गारंटी है कि उनका घर भी जल्द ही बनेगा. 3 दिसबंर को जब एमपी में बीजेपी सरकार की वापसी होगी तो पीएम आवास पर फिर से तेजी से काम शुरू होगा. पीएम ने कहा कि ये मोदी है, जिसने 4 करोड़ घर बनाए हैं, लेकिन खुद के लिए एक भी घर नहीं बनाया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए देश दिल्ली से शुरू होकर दिल्ली में ही खत्म हो जाता था. उनकी योजनाएं दिल्ली के एक कमरे में घोषित हो जाती थीं. इनके एक नेता तो अपने विदेशी दोस्तों को भारत के अंदर की गरीबी दिखाते थे. पीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी वाले रिवर्स गियर के एक्सपर्ट हैं. उनकी हर एक योजना देश को पीछे ले जानी वाली होती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले जब चांद और सूरज लाने का वादा करें तो समझ जाना चाहिए कि कुछ तो गड़बड़ है. आपको खुद को और मध्य प्रदेश को कांग्रेस के पंजे से बचाना होगा.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…