Madhya Pradesh Politics: मध्य प्रदेश MP की राजनीति में हलचल का दौर जारी है। ताजा मामला एक ट्वीट tweet से जुड़ा है। हमेशा अपने बयानों से सु्र्खियां बटोरने वाले चाचौड़ा सीट से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने गाय को लेकर एक ट्वीट किया है। इसके कारण उनकी अपनी ही कांग्रेस पार्टी कटघरे में आ गई […]
मध्य प्रदेश MP की राजनीति में हलचल का दौर जारी है। ताजा मामला एक ट्वीट tweet से जुड़ा है। हमेशा अपने बयानों से सु्र्खियां बटोरने वाले चाचौड़ा सीट से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने गाय को लेकर एक ट्वीट किया है। इसके कारण उनकी अपनी ही कांग्रेस पार्टी कटघरे में आ गई है। बता दें कि लक्ष्मण सिहं, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई हैं। इससे पहले भी वे कई दफा इस तरह के ट्वीट कर कांग्रेस का सिरदर्द बढ़ा चुके हैं।
लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट किया है कि गाय हमारी मां जैसी है, इसलिए गाय के भक्षण के बारे में सोचना भी पाप है। लेकिन इसके बजाए हम बेरोजगारी और महंगाई पर चिंता व चर्चा करें तो उचित होगा।
गाय हमारी "माता"स्वरूप है।उसके भक्षण के बारे में सोचना भी "पाप"है।हम "बेरोजगारी","महंगाई पर चिंता करें,चर्चा करें तो उचित होगा। @INCMP @OfficeOfKNath
— lakshman singh (@laxmanragho) December 25, 2021
गौरतलब है कि विधायक द्वारा किए गए इस ट्वीट को, उनके बड़े भाई एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह के बयान से जोड़कर देखा जा रहा है। सिर्फ एक दिन पहले ही एक चुनावी सभा में दिग्विजय सिंह ने गाय का मुद्दा उठाया था।
बीते शनिवार दिग्विजय सिंह ने तुलसी नगर में कांग्रेस के एक जन जागरण अभियान में हिस्सा लिया था। अपने भाषण के दौरान उन्होने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा था कि दोनों दलों के खास विचारक सावरकर हैं। जबकि सावरकर ने अपनी किताब में लिखा है कि गाय खुद के गोबर पर लेटनी वाली पशु है। वह कैसे हमारी माता हो सकती है। इसके अतिरक्त गोमांस खाने में कोई बुराई नहीं है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमारी लड़ाई ऐसी ही दोहरी विचारधारा के साथ है, जो पूरे देश को बांटने में लगी हैं।
बीजेपी ने दिग्विजय के इस बयान की कड़ी निंदा की। पार्टी के विधायक रामेश्वर शर्मा ने उनपर हिंदुओ को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह ऐसे महापुरुष है जो हिंदुओं के खिलाफ षड्यंत्र करने में दिन और रात कड़ी मेहनत करते हैं। वे कभी सावरकर के नाम पर तो कभी दूसरे महापुरुषों का नाम लेकर गलत बयानबाजी करके जनता को बरगलाते हैं।