नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आज से मोटो जीपी रेसिंग की शुरुआत हो चुकी है। बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में रेस का आयोजन किया जा रहा है। इस ग्लोबल रेसिंग इवेंट को करीब 1.5 लाख लोग तीन दिनों तक देखने आएंगे। विदेशों से 10,000 लोग इस इवेंट का हिस्सा बनने बुद्ध इंटरनैशनल सर्किट […]
नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आज से मोटो जीपी रेसिंग की शुरुआत हो चुकी है। बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में रेस का आयोजन किया जा रहा है। इस ग्लोबल रेसिंग इवेंट को करीब 1.5 लाख लोग तीन दिनों तक देखने आएंगे। विदेशों से 10,000 लोग इस इवेंट का हिस्सा बनने बुद्ध इंटरनैशनल सर्किट पहुंच चुके है। वहीं 200 देशों में इस इवेंट का प्रसारण किया जाएगा और 800 से लेकर 1.80 लाख रुपये तक इवेंट से जुड़े टिकट्स बिक रहे हैं। इस दौरान कुल 20 अलग-अलग रेसिंग इवेंट्स का आयोजन इन तीन दिनों में होगा जिसमें मेन स्पोर्टिंग इवेंट के तहत फाइनल रेस 24 सितंबर को होगी। इस इवेंट को प्रसारण को पूरी दुनिया में 45 करोड़ से अधिक व्यूअरशिप मिलने की उम्मीद है।
मोटोजीपी रेस में हिस्सा ले रहे राईडर्स ने गुरुवार को बुद्ध इंटरनैशनल सर्किट पर ट्रेनिंग सत्र में भाग लिया। इस इवेंट में रेडबुल, शेल, बी-विन, बीएमडब्ल्यू, ओकले, मॉन्सटर, मोटुल, टिसॉट, रेपसॉल, पोलिनी, गो प्रो, हौन्डा, मिशेलिन, एमेजॉन, डीएचएल व पेट्रोनॉस जैसी 275 दिग्गज कंपनियां किसी न किसी रूप में हिस्सा ले रही हैं। इन कंपनियों के सीईओ भी इवेंट में शामिल होने आ रहे हैं। मोटो जीपी की छवि एक ऐसे समृद्ध खेल की है, जिसे न सिर्फ बड़ी संख्या में फैंस का सपोर्ट है बल्कि दुनिया भर की बड़ी कंपनियां भी इसे तवज्जो देती हैं। कुछ वर्षों में इस खेल ने मेजबान देशों की अर्थव्यवस्था में भी बहुत बड़ा योगदान दिया है।
टॉप कंपनियों के सीईओ रेस देखने आएंगे ग्रेटर नोएडा
इंटरनेशनल रेस इवेंट को सफल बनाने के लिए यूपी सरकार ने पूरी ताकत लगा दी है। मोटोजीपी रेस का आयोजन के साथ- साथ योगी सरकार इसके जरिए प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश की संभावनाएं तलाशने की कोशिश कर रही है। इसी के चलते सीएम योगी रेस के दूसरे दिन यानी 23 सितंबर को मोटोजीपी रेस देखने भारत आ रही टॉप कंपनियों के सीईओ के साथ एक राउंड बैठक करेंगे। इस कार्यक्रम के जरिए सीएम योगी यूपी को इंटरनेशनल स्तर पर पहचान दिलाने की कोशिश कर रहे हैं।