Mother Dairy Milk Price increased: अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने दूध के दाम 2 रुपए बढ़ाए

Mother Dairy Milk Price increased: नई दिल्ली, दिल्ली-एनसीआर में दूध की सबसे ज्यादा सप्लाई करने वाली डेयरी कंपनी मदर डेयरी (Mother Dairy) का दूध अब पहले से महंगा (Mother Dairy Milk Price increased) हो गया है. मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है. खबरों के मुताबिक, […]

Advertisement
Mother Dairy Milk Price increased: अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने दूध के दाम 2 रुपए बढ़ाए

Aanchal Pandey

  • March 5, 2022 4:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Mother Dairy Milk Price increased:

नई दिल्ली, दिल्ली-एनसीआर में दूध की सबसे ज्यादा सप्लाई करने वाली डेयरी कंपनी मदर डेयरी (Mother Dairy) का दूध अब पहले से महंगा (Mother Dairy Milk Price increased) हो गया है. मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है.
खबरों के मुताबिक, दूध की ये बढ़ी हुई कीमतें 6 मार्च यानी रविवार से लागू हो जाएंगी. इससे पहले अमूल (Amul) ने देशभर में एक मार्च से दूध के दामों को 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया था.

ये होंगी मदर डेयरी दूध की नई कीमतें

मदर डेयरी ने रविवार से दूध की कीमतें बढ़ा दी हैं, ये दूध की कीमतें बढ़ाने (Mother Dairy Milk Costlier) के बाद रविवार से फुल क्रीम दूध (Mother Dairy Full Cream Milk Price) की कीमत 59 रुपये प्रति लीटर होगी, जो अभी 57 रुपये प्रति लीटर है. इसी तरह टोन्ड दूध (Mother Dairy Toned Milk Price) की कीमत अब 49 रुपये प्रति लीटर की मिलेगी जो पहले 47 रुपये प्रति लीटर थी, जबकि डबल टोन्ड दूध (Mother Dairy Double Toned Milk Price) की कीमत 43 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जो पहले 41 रुपये प्रति लीटर है.

वहीं, मदर डेयरी का गाय का दूध (Mother Dairy Cow Milk Price) अब 51 रुपये प्रति लीटर है जबकि मदर डेयरी के बूथ (Mother Dairy Booth Milk Price) पर मिलने वाले टोन्ड दूध की कीमत 44 रुपये की जगह 46 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है.

आधे लीटर की पैकिंग पर बढ़ा 1 रुपया

मदर डेयरी के दूध की आधा लीटर की थैली सबसे ज्यादा बिकने वाले चीज़ों में से एक है. अब मदर डेयरी की आधा लीटर की पैकिंग पर एक रुपये ज्यादा देना होगा. मदर डेयरी की इस पैकिंग के नए दाम (Mother Dairy Milk New Price) अब फुल क्रीम दूध के लिए 30 रुपये देने होंगे, टोन्ड दूध के लिए 25 रुपये देने होंगे, डबल टोन्ड दूध के लिए 22 रुपये और गाय के दूध के लिए 26 रुपये देने होंगे.

 

यह भी पढ़ें:

Shane Warne Death: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में निधन

Russia Ukraine War Tenth Day Update: यूक्रेन के मारियुपोल व वोल्नोवाखा सिटी में संघर्षविराम, लोगों को बाहर निक्रलने का मौका

 

Advertisement