• होम
  • top news
  • Lok Sabha Election 2024: इन 5 राज्यों में 70% से ज्यादा वोटिंग, जानें 21 राज्यों में कैसा रहा वोटिंग पैटर्न

Lok Sabha Election 2024: इन 5 राज्यों में 70% से ज्यादा वोटिंग, जानें 21 राज्यों में कैसा रहा वोटिंग पैटर्न

Lok Sabha Election: 7 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव में पहले फेज की वोटिंग पूरी हो गई है। कुछ स्थानों पर हुई छिटपुट हिंसा को छोड़कर सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। पहले चरण में 62.37 फीसदी मतदान हुआ है जो कि 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में कम है। 2019 […]

Lok Sabha Election
inkhbar News
  • April 20, 2024 8:33 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

Lok Sabha Election: 7 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव में पहले फेज की वोटिंग पूरी हो गई है। कुछ स्थानों पर हुई छिटपुट हिंसा को छोड़कर सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। पहले चरण में 62.37 फीसदी मतदान हुआ है जो कि 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में कम है। 2019 लोकसभा चुनाव में पहले चरण में 69.43% वोटिंग हुई थी।

इन राज्यों में सबसे ज्यादा वोटिंग

21 राज्यों की 102 सीटों के लिए हुई वोटिंग में 5 ऐसे राज्य हैं, जहां पर मतदान का प्रतिशत 70 से ज्यादा रहा। इसमें त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 80.17 फीसदी वोट पड़े। दूसरे नंबर पर बंगाल रहा,जहां 77.57 लोगों ने वोट डाले। मेघालय में 74.21 फीसदी वोट तो असम में 72.10 फीसदी वोट डाले गए। वहीं बिहार में सबसे कम 48.5 फीसदी मतदान हुआ है।

कहां कितना मतदान 

मणिपुर: 68.62 %

मेघालय: 69.91 %

मिजोरम: 53.96 %

नागालैंड: 56.18 %

पुडुचेरी: 72.84 %

राजस्थान: 50.27 %

सिक्किम:68.06 %

तमिलनाडु: 62.08 %

अंडमान और निकोबार:56.87%

अरुणाचल प्रदेश: 64.07 %

असम: 70.77 %

बिहार: 48.5 %

छत्तीसगढ़: 63.41 %

जम्मू और कश्मीर: 65.08%

लक्षदीप: 59.02 %

महाराष्ट्र: 54.85 %

त्रिपुरा: 76.10 %

उत्तर प्रदेश: 57.54 %

उत्तराखंड: 53.56 %

पश्चिम बंगाल: 77.57

मध्य प्रदेशः 63.25 %

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

 

Read Also: Loksabha Election: पहले चरण में 102 सीटों पर कहां कितना मतदान, देखें शाम पांच बजे तक के आंकड़ें