मोरबी। गुजरात के मोरबी में रविवार को हुए दर्दनाक हादसे को लेकर पुलिस ने स्थानीय कोर्ट में अपना बयान दर्ज करा दिया है। मोरबी पुलिस उपाधीक्षक और जांच अधिकारी पीए जाला ने कोर्ट में कहा है कि पुल के तार जंग खा गए थे और उनकी मरम्मत भी नहीं हुई थी, अगर मरम्मत की जाती तो यह हादसा नहीं होता।
डीएसपी जाला ने गिरफ्तार किए गए 9 लोगों में से चार की 10 दिन की रिमांड मांगते हुए कोर्ट में कहा कि पुल पर कितने लोग मौजूद हों, इस क्षमता को निर्धारित किए बगैर और बिना सरकारी मंजूरी के पुल को 26 अक्टूबर को खोल दिया गया। पुल तारों पर था और उसकी कोई ऑयलिंग या ग्रीसिंग नहीं की गई थी। जहां से पुल का तार टूटा वे जंग खाए हुए थे, अगर तारों की मरम्मत की जाती तो शायद हादसा नहीं होता।
इसके साथ ही डीएसपी ने आगे बताया कि पुल पर कोई जीवन रक्षक उपकरण नहीं थे, मरम्मत के दौरान पुल पर क्या काम हुआ और कैसे किया गया, इसका कोई दस्तावेज नहीं है। जो सामज्ञ्री खरीदी गई और इस्तेमाल की गई, उसकी जांच होनी अभी बाकी है।
मोरबी पुल के रखरखाव के लिए जिम्मेदार ओरेवा कंपनी के एक मैनेजर दीपक पारेख ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और अतिरिक्त वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एमजे खान को बताया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना भगवान की इच्छा से हुई। बता दें कि दीपक उन 9 लोगों में शामिल है, जिसे हादसे के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने जिन चार लोगों- मैनेजर दीपक पारेख, दिनेशभाई महासुखराय दवे, ठेकेदार प्रकाशभाई लालजीभाई परमार और देवांगभाई प्रकाशभाई परमार की 10 दिन के लिए रिमांड मांगी थी, उनकी ओर से कोर्ट में पेश हुए वकील जीके रावल ने कहा कि ठेकेदार सिर्फ वेल्डिंग, इलेक्ट्रिक फिटिंग जैसे कामों को ही संभालने के लिए जिम्मेदार थे और उन्होंने प्राप्त सामान के आधार पर यह काम किया था।
गौरतलब है कि 30 अक्टूबर को मोरबी में हुए पुल हादसे में मरने वालों संख्या 134 है। पुलिस ने इस हादसे के लिए जिम्मेदार मानते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें पुल की मरम्मत करने वाली कंपनी के मैनेजर, ठेकेदार और टिकट बेचने वाले क्लर्क और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…
बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में रंगों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग न…