नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गैंगस्टर गोल्डी बरार को अमेरिका के कैलिफोर्निया में हिरासत में ले लिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गोल्डी को 20 नवंबर या उससे पहले डिटेन किया गया है। हालांकि अभी तक भारत सरकार और कैलिफोर्निया पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि भारतीय खुफिया एजेंसियों को इसकी जानकारी मिल गई है और वह अमेरिकी एजेंसियों से संपर्क साध रही हैं।
बता दें कि इसी साल 29 मई को मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। पूरे देश को हिला देने वाले इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड गोल्डी बरार को बताया गया, पुलिस के मुताबिक उसने ही लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर मूसेवाला की हत्या की पूरी प्लानिंग की थी। उसके बाद अपने शूटरों के जरिए हत्या को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस केस में कुल 34 लोगों को आरोपी बनाया है।
सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार के ऊपर 16 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसे कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बेहद करीबी माना जाता है। युवा कांग्रेस नेता गुरलाल सिंह पहलवान की हत्या के मामले में पिछले साल, पंजाब के फरीदकोट में एक अदालत ने बरार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। जिसके बाद वह भारत से कनाडा भाग गया।
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के वक्त गोल्डी बरार कनाडा में था। लेकिन जब सिंगर का कत्ल हुआ तब बरार भारतीय खुफिया एजेंसियों के निशाने पर आ गया। उसको डर लगने लगा कि कहीं कोई उसके ठिकाने के बारे में न बता दे। इसी वजह से वह कुछ समय पहले ही कनाडा से अमेरिका भाग निकला। बरार अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य की फ्रेसनो सिटी रह रहा था, वहां पर उसने दो वकीलों की मदद से राजनीतिक शरण लेने की भी कोशिश की। गौरतलब है कि पिछले दिनों इंटरपोल ने गोल्डी बरार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन प्रियंका गांधी वाड्रा और बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी…
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर कुवैत पहुंचे…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार,…
मंदिर-मस्जिद मुद्दे पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर सपा नेता अमीक जाम्मी ने…
आत्महत्या करने से पहले अतुल सुभाष ने डेढ़ घंटे का वीडियो और 24 पन्नों का…
वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी की सदस्यता पर संकट गहरा सकता है।…