नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गैंगस्टर गोल्डी बरार को अमेरिका के कैलिफोर्निया में हिरासत में ले लिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गोल्डी को 20 नवंबर या उससे पहले डिटेन किया गया है। हालांकि अभी तक भारत सरकार और कैलिफोर्निया पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि भारतीय खुफिया एजेंसियों को इसकी जानकारी मिल गई है और वह अमेरिकी एजेंसियों से संपर्क साध रही हैं।
बता दें कि इसी साल 29 मई को मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। पूरे देश को हिला देने वाले इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड गोल्डी बरार को बताया गया, पुलिस के मुताबिक उसने ही लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर मूसेवाला की हत्या की पूरी प्लानिंग की थी। उसके बाद अपने शूटरों के जरिए हत्या को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस केस में कुल 34 लोगों को आरोपी बनाया है।
सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार के ऊपर 16 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसे कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बेहद करीबी माना जाता है। युवा कांग्रेस नेता गुरलाल सिंह पहलवान की हत्या के मामले में पिछले साल, पंजाब के फरीदकोट में एक अदालत ने बरार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। जिसके बाद वह भारत से कनाडा भाग गया।
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के वक्त गोल्डी बरार कनाडा में था। लेकिन जब सिंगर का कत्ल हुआ तब बरार भारतीय खुफिया एजेंसियों के निशाने पर आ गया। उसको डर लगने लगा कि कहीं कोई उसके ठिकाने के बारे में न बता दे। इसी वजह से वह कुछ समय पहले ही कनाडा से अमेरिका भाग निकला। बरार अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य की फ्रेसनो सिटी रह रहा था, वहां पर उसने दो वकीलों की मदद से राजनीतिक शरण लेने की भी कोशिश की। गौरतलब है कि पिछले दिनों इंटरपोल ने गोल्डी बरार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…