September 29, 2024
  • होम
  • top news
  • Moose Wala Murder: सुखबीर बादल ने मूसेवाला हत्याकांड को लेकर राज्यपाल बनवारीलाल से की मुलाकात, CBI और NIA जांच की मांग.
Moose Wala Murder: सुखबीर बादल ने मूसेवाला हत्याकांड को लेकर राज्यपाल बनवारीलाल से की मुलाकात, CBI और NIA जांच की मांग.

Moose Wala Murder: सुखबीर बादल ने मूसेवाला हत्याकांड को लेकर राज्यपाल बनवारीलाल से की मुलाकात, CBI और NIA जांच की मांग.

चण्डीगढ़ पंजाबी सिंगर मूसेवाला की रविवार शाम को हुई हत्या को लेकर अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की. सुखबीर बादल ने राज्यापाल से इस घटना की सीबीआई और एनआईए से जांच करने की मांग की. सुखबीर सिंह ने राज्यपाल बनवारीलाल से पूछा कि आखिर सुरक्षा में कटौती सार्वजनिक क्यों किया गया? बादल ने मीडिया से बात करते हुआ कहा कि- सीएम नहीं तय करता किसे कितनी सिक्योरिटी दि जाए. पहली बार ऐसा हुआ है कि सीएम ने सुओ मोटो ऑर्डर कर दिया कि सिक्योरिटी खत्म कर दो और अखबार में नाम भी दिए कि इनकी सिक्योरिटी खत्म कर दी गई है. ये बात बिल्कुल गोपनीय रहनी चाहिए थी. अकाली प्रमुख सुखबीर बादल ने आगे कहा कि सीएम भगवंत मान ने फोटो अखबारों में पब्लिश करा के इसका क्रेडिट लिया. उन्होंने इसकी घटना की सीबीआई और एनआईए से जांच करने की मांग की.

मूसेवाला के पिता ने CM मान को लिखा पत्र

बता दें कि इससे पहले आज गायक के पिता बलकौर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में बलकौर सिंह ने मांग की है कि मूसेवाला हत्याकांड की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज से करवाई जाए। उन्होंने साथ में लिखा कि इस पूरे मामले में पंजाब सरकार सीबीआई और एनआईए का सहयोग करें।

हत्या की जांच के लिए गठित हुई एसआईटी

गौरतलब है कि मूसेवाला की हत्या को लेकर रविवार रात पंजाब पुलिस के महानिदेशक वीके भावरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने पत्रकारों को बताया कि फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है। उन्होंने आगे बताया कि मुख्यमंत्री मान के आदेश पर मामले की जांच के लिए मेरी तरफ से IG रेंज को SIT बनाने के निर्देश दिए गए हैं। पंजाब डीजीपी ने बताया कि मौके से बरामद कारतूस से संभावना जताई जा रही है कि इस हत्याकांड में 3 अलग-अलग हथियारों का इस्तेमाल हुआ है।

यह पढ़े-

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन