नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) आज प्रवर्तन निदेशालय के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं होंगी। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से वो ईडी के सामने पेश नहीं होंगी। बता दें कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड/एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड मामले में मनी लांड्रिंग (Money Laundering) का आरोप झेल रही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 8 जून को ईडी (ED) ने पूछताछ के लिए बुलाया था। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से ईडी से आगे की तारीख देने का अनुरोध किया गया है।
सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी का समन मिलने के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। इसे लेकर 1 जून को कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि मोदी सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक प्रतिशोध के लिए कर रही है। सुरजेवाला ने कहा था कि दोनों नेता ईडी के सामने पेश होंगे।
बता दें कि 3 जून को खबर सामने आई थी कि सोनिया गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक अभी फिलहाल उनकी सेहत में सुधार है लेकिन कोरोना रिपोर्ट निगेटिव नहीं आई है।
गौरतलब है कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को भी इस मामले में 13 जून को ईडी के सामने पेश होने का समन मिला है। राहुल को 2 जून को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) का समन मिला था लेकिन विदेश में होने की वजह से कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे की तारीख मांगी थी। अब देखना होगा कि ईडी पूछताछ के लिए सोनिया गांधी को कब की तारीख देता है।
क्यों मुस्लिम देशों की आपत्ति पर भारत को तुरंत लेना पड़ा एक्शन, जानिए 5 बड़े कारण
YouTuber नलिनी उनागर ने पिछले तीन वर्षों में 8 लाख रुपये से अधिक का निवेश…
लोगों के ऊपर आज के समय में सेल्फी लेने का ऐसा क्रेज है, जिसके लिए…
भरी बाई जोशी की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। परिवार के सदस्य उन्हें…
कोर्ट ने दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को अंतरिम जमानत दे दी है। यह…
धार्मिक मान्यताओं और पुराणों में देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु का संबंध बहुत गहरा है।…
आइए जानते हैं उन प्रमुख फिल्मों के बारे में, जो 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक…