मोहाली ब्लास्ट
मोहाली। पंजाब के मोहाली में हुए ग्रेनेड लांचर मामले में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पंजाब पुलिस ने निशान सिंह नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। फरीदकोट के रहने वाले निशान सिंह पर हमलावरों की मदद करने का आरोप है। पंजाब पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे जल्द ही इस मामले की पूरी साजिश का खुलासा करेंगे। फिलहाल संदिग्ध व्यक्ति पुलिस की हिरासत में है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि सोमवार रात मोहाली में मौजूद पुलिस के खुफिया इकाई के मुख्यालय परिसर में रॉकेट चालित ग्रेनेड से हमला किया गया था। इस हमले की वजह से इमारत की खिड़कियों के शीशे टूट गए। गनीमत यह रही कि जिस कमरे को निशाना बनाया गया वहां उस वक्त कोई मौजूद नहीं था।
मोहाली हमले के बाद से ही पंजाब पुलिस एक्शन में आ गई है पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए चंडीगढ़ दिल्ली नेशनल हाईवे से लगते इलाकों में तलाशी अभियान चलाया हुआ है। शाम को हाईवे से लगते इलाकों से 11 लोगों को हिरासत में लिया गया। इसके अलावा पुलिस ने अंबाला से भी एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इन सभी 12 लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। वही साहिबजादा अजीत सिंह नगर के डिस्ट्रिक्ट पब्लिक रिलेशन अधिकारी ने बताया कि पुलिस हमले से जुड़े मामले में मिले सभी सबूतों का सावधानीपूर्वक जांच कर रही है। पुलिस ने फिलहाल मोहाली में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर दिया है।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…