मोहाली ब्लास्ट: आरोपी निशान सिंह गिरफ्तार, कई ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी जारी

मोहाली ब्लास्ट: मोहाली। पंजाब के मोहाली में हुए ग्रेनेड लांचर मामले में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पंजाब पुलिस ने निशान सिंह नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। फरीदकोट के रहने वाले निशान सिंह पर हमलावरों की मदद करने का आरोप है। पंजाब पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे […]

Advertisement
मोहाली ब्लास्ट: आरोपी निशान सिंह गिरफ्तार, कई ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी जारी

Vaibhav Mishra

  • May 11, 2022 8:13 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मोहाली ब्लास्ट:

मोहाली। पंजाब के मोहाली में हुए ग्रेनेड लांचर मामले में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पंजाब पुलिस ने निशान सिंह नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। फरीदकोट के रहने वाले निशान सिंह पर हमलावरों की मदद करने का आरोप है। पंजाब पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे जल्द ही इस मामले की पूरी साजिश का खुलासा करेंगे। फिलहाल संदिग्ध व्यक्ति पुलिस की हिरासत में है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि सोमवार रात मोहाली में मौजूद पुलिस के खुफिया इकाई के मुख्यालय परिसर में रॉकेट चालित ग्रेनेड से हमला किया गया था। इस हमले की वजह से इमारत की खिड़कियों के शीशे टूट गए। गनीमत यह रही कि जिस कमरे को निशाना बनाया गया वहां उस वक्त कोई मौजूद नहीं था।

एक्शन में पुलिस

मोहाली हमले के बाद से ही पंजाब पुलिस एक्शन में आ गई है पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए चंडीगढ़ दिल्ली नेशनल हाईवे से लगते इलाकों में तलाशी अभियान चलाया हुआ है। शाम को हाईवे से लगते इलाकों से 11 लोगों को हिरासत में लिया गया। इसके अलावा पुलिस ने अंबाला से भी एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इन सभी 12 लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। वही साहिबजादा अजीत सिंह नगर के डिस्ट्रिक्ट पब्लिक रिलेशन अधिकारी ने बताया कि पुलिस हमले से जुड़े मामले में मिले सभी सबूतों का सावधानीपूर्वक जांच कर रही है। पुलिस ने फिलहाल मोहाली में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर दिया है।

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement