नई दिल्ली: सरकार ने अब केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी खुशखबरी दी है. जहां अब सरकार ने महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. डीए और डीआर में जनवरी 2023 से ये बढ़ोतरी लागू होगी. मोदी सरकार के इस फैसले के बाद महंगाई भत्ता 38% से बढ़कर 42% हो चुका है.
जनवरी 2023 से ये बढ़ी हुई दर लागू होगी. इसके साथ कर्मचारियों और पेंशनधारियों को एरियर भी दिया जाएगा. सरकार पर इस ऐलान से हर साल 12,815 करोड़ रुपए का वित्तीय भार पड़ेगा. केंद्र सरकार के इस फैसले से देश के करीब 47.58 लाख कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होने वाला है. यह बढ़ोतरी डीए में 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद की गई है.
यदि किसी केंद्रीय कर्मचारी का बेसिक-पे 18000 रुपए है, तो सैलरी के हिसाब से 38 फीसदी बढ़ने के साथ उसका 6,840 रुपये का महंगाई भत्ता बनता है. अब कर्मचारी का डीए 42 फीसदी होने के बाद बढ़कर 7,560 रुपये हो जाएगा. देखा जाए, तो अधिकतम बेसिक-पे के हिसाब से 56,000 रुपये के आधार पर महंगाई भत्ता 21,280 रुपये बनता है. इसमें अब चार प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होने के बाद देखा जाए तो ये उछलकर 23,520 रुपये हो जाएगा. ऐसे में मिनिमम बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों को भी हर महीने 720 रुपये और सालाना 8,640 का फायदा होने जा रहा है.
सालाना केंद्र सरकार जनवरी की शुरुआत से जुलाई महीने के अंत तक डीए/डीआर में बढ़ोतरी करती है. हालांकि, पिछले कुछ सालों से इसमें लगतार देरी देखी जा रही है. सरकार ने पिछली छमाही में केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में चार प्रतिशत का इजाफा किया था. जिसके बाद कर्मचारियों का डीए 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो गया था.
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…