नई दिल्ली: कोरोना के मामले देश भर में एक बार फिर बढ़ने लगे हैं जहां इस संबंध में शुक्रवार (7 अप्रैल) को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रमुख सचिवों/अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ वर्चुअल बैठक की. बैठक को लेकर डॉ. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया है और बताया […]
नई दिल्ली: कोरोना के मामले देश भर में एक बार फिर बढ़ने लगे हैं जहां इस संबंध में शुक्रवार (7 अप्रैल) को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रमुख सचिवों/अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ वर्चुअल बैठक की. बैठक को लेकर डॉ. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया है और बताया है कि बैठक के दौरान कोरोना टेस्टिंग और जीनोम सीक्वेंसिंग के साथ-साथ कोरोना नियमों के पालन का प्रसार करने और इसे बढ़ाने की बात की गई है.
Chaired a meeting to review COVID-19 situation with the Health Ministers of the States & Union Territories. Stressed on increasing covid testing & genome sequencing along with following COVID appropriate behaviour.
We have to be alert & avoid spreading any unnecessary fear. https://t.co/VdHazObxTS
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) April 7, 2023
दरअसल आज (7 अप्रैल) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रमुख सचिवों/अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ बैठक की. इस बैठक के दौरान केंद्र मंत्री ने राज्यों को कोविड-19 प्रबंधन के लिए पूरी तैयारी रखने की सलाह दी है. साथ ही केंद्र स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों से 10 और 11 अप्रैल, 2023 को सभी अस्पतालों के बुनियादी ढांचे का मॉक ड्रिल करने का आग्रह किया है. साथ ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ 8 और 9 अप्रैल, 2023 को स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा करने के लिए भी कहा गया है.
Union Health Minister Dr Mansukh Mandaviya virtually interacted with State Health Ministers and Principal Secretaries/ Additional Chief Secretaries, today.
Union Health Minister advised States to be on the alert and keep all preparedness for COVID-19 management. He urged the… pic.twitter.com/CS7QRihcDm
— ANI (@ANI) April 7, 2023
इस संबंध में मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर लिखा है कि देश में कोविड-19 की स्थिति को लेकर राज्यों एवं UTs के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान कोविड टेस्टिंग एवं जीनोम सीक्वेंसिंग के साथ कोविड नियमों के पालन का प्रसार बढ़ाने पर बात हुई। हमें सतर्क रहना है और अनावश्यक भय नहीं फैलाना है। साथ ही स्वास्थ्य मंत्रियों से निवदन किया गया है कि वह राज्य में कोरोना की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं एवं इंफ्रास्ट्रक्चर को सुनिश्चित करने के लिए बैठक करें.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना के 606 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान एक कोरोना मरीज की मौत भी हुई है. बात करें ठीक होने वाले मरीजों की तो पिछले 24 घंटो में 340 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. ये नए मामलों के आधा है जहां इस समय राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 16. 98 फीसद तक पहुंच गई है. बता दें, दिल्ली में पिछल 24 घंटों में कुल 3569 कोरोना टेस्ट किए गए हैं. फिलहाल दिल्ली में कोरोना के 2060 सक्रिय मरीज हैं.
इस बेच झारखंड स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि वीसी के जरिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की. इस बैठक के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर एसओपी जारी करने का अनुरोध किया गया है जिसके बाद 10-11 अप्रैल को मॉक ड्रिल किया जाएगा.
Ranchi | We’ve requested to him to issue an SoP. We will be doing mock drill on 10th and 11th April as per his direction. We will speak to all the district collectors on 9th April: Jharkhand Health Minister Banna Gupta on high level meet chaired by Union Health Minister Mansukh… pic.twitter.com/pQtO3WCzHd
— ANI (@ANI) April 7, 2023
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “