MlC चुनाव 2022: लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 13 सीटों पर हो रहे चुनाव को लेकर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने 9 उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की है। इसमें प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या समेत योगी मंत्रिमंडल में शामिल 7 […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 13 सीटों पर हो रहे चुनाव को लेकर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने 9 उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की है। इसमें प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या समेत योगी मंत्रिमंडल में शामिल 7 मंत्रियों को टिकट दिया गया है। बता दें कि विधान परिषद चुनाव के लिए 9 जून तक नामांकन होना है।
भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए अपने जिन 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है वो इस प्रकार है।
केशव प्रसाद मौर्य
दयाशंकर मिश्रा
जेपीएस राठौर
नरेंद्र कश्यप
जसवंत सैनी
भूपेंद्र चौधरी
दानिश आजाद
बीएल दोहरे
मुकेश शर्मा
भारतीय जनता पार्टी द्वारा यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए जारी की गई 9 उम्मीदवारों की सूची में अधिकतर नाम योगी सरकार में शामिल उन मंत्रियों का है जो अभी फिलहाल यूपी विधानसभा के किसी सदन के सदस्य नहीं है। इनमें उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल है। जिनका कार्यकाल 6 जुलाई को समाप्त हो रहा है।
बता दें कि यूपी विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी की ओर से अभी सिर्फ एक नाम विधान परिषद चुनाव के उम्मीदवार के तौर पर तय हुआ है। वो नाम है स्वामी प्रसाद मौर्य का। बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव स्वामी मौर्य के नामांकन में मौजूद रह सकते है।
गौरतलब है कि यूपी में इस वक्त 13 विधान परिषद की सीटों पर चुनाव हो रहा है। जिसमें सत्ताधारी पार्टी बीजेपी की 9 सीटों पर और मुख्य विपक्षी दल सपा की 4 सीटों पर जीत तय मानी जा रही है। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 3 जून से ही शुरू हो चुकी है। वहीं 9 जून को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है।
क्यों मुस्लिम देशों की आपत्ति पर भारत को तुरंत लेना पड़ा एक्शन, जानिए 5 बड़े कारण