CM ममता की सुरक्षा में बड़ी चूक! चाकू-असलहा लेकर सरकारी आवास में घुसा संदिग्ध युवक

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा में बड़ी चूक होने की खबर सामने आई है जहां कोलकाता पुलिस ने एक शख्स को ममता बनर्जी के आधिकारिक आवास में घुसते हुए पकड़ा है. इस युवक की तलाशी ली गई तो इसके पास से चाक़ू और असलहा बरामद हुआ. युवक का नाम नूर आलम […]

Advertisement
CM ममता की सुरक्षा में बड़ी चूक! चाकू-असलहा लेकर सरकारी आवास में घुसा संदिग्ध युवक

Riya Kumari

  • July 21, 2023 1:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा में बड़ी चूक होने की खबर सामने आई है जहां कोलकाता पुलिस ने एक शख्स को ममता बनर्जी के आधिकारिक आवास में घुसते हुए पकड़ा है. इस युवक की तलाशी ली गई तो इसके पास से चाक़ू और असलहा बरामद हुआ. युवक का नाम नूर आलम बताया जा रहा है जो सीएम के आवास के पास रोका गया है. आरोपी ममता बनर्जी के सीएम आवास में घुसने की कोशिश में था.

पुलिस की गाड़ी में घूम रहा था युवक

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी के पास से एक असलहा, चाकू और प्रतिबंधित पदार्थ के अलावा कई एजेंसियों के पहचान पत्र भी बरामद किए गए हैं. आरोपी की गाड़ी में पुलिस का स्टीकर भी लगा हुआ है जिसमें सवार होकर वह सीएम आवास तक पहुंचा. हालांकि उसे पुलिस ने पकड़ लिया. फिलहाल संदिग्ध व्यक्ति को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. आरोपी युवक सीएम आवास में क्यों घुसना चाहता था इस बारे में भी पता लगाया जा रहा है.

आधिकारिक जानकारी का इंतज़ार

आरोपी के क्या मंसूबे थे पुलिस इसका पता लगाने में जुटी हुई है. आशंका है कि आरोपी शख्स सीएम आवास और इलाके में रेकी करने के लिए घुसा होगा. हालांकि इस बारे में अभी पूरी जानकारी आनी बाकी है. बताया जा रहा है कि कई एजेंसियों को युवक के बारे में पूरी जानकारी जुटाने के लिए लगाया गया है. दूसरी ओर इस मामले को लेकर सीएम ममता के दफ्तर से कोई बयान सामने नहीं आया है. राज्य की पुलिस की ओर से भी आधिकारिक जानकारी का इंतज़ार किया जा रहा है.

गौरतलब है कि एक साल पहले भी सीएम ममता के सरकारी आवास में सेंधमारी की कोशिश की गई थी. 3 जुलाई 2022 को कोलकाता के कालीघाट स्थित सीएम आवास में रात करीब एक बजे एक संदिग्ध व्यक्ति घुस आया था. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने उसे देखते ही पकड़ लिया था और कालीघाट पुलिस के हवाले कर दिया तहा. उस समय भी सीएम ममता की सुरक्षा में लापरवाही के आरोप लगाए गए थे.

Advertisement