नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में बस कुछ ही समय बाकी है जिसे देखते हुए भाजपा ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में भाजपा ने उत्तर प्रदेश में अपने सभी सांसदों का परफॉरमेंस रिपोर्ट कार्ड मांगा है. इसके लिए पार्टी की ओर से एक फॉर्म भी जारी किया गया है जिसके तहत सभी सांसदों से महाजनसंपर्क अभियान की रिपोर्ट मांगी गई है.
इस दौरान सभी सांसदों से पूछा गया है कि वह अब तक कितने घरों तक पहुंचे हैं. भाजपा ने सभी सांसदों को दो पन्नो का नोटिस भी जारी किया है. इसके अलावा सभी सांसदों को तीन फॉर्म भी भेजे गए हैं जिसे भरकर उन्हें प्रदेश कार्यालय को सौंपना है. यूपी के सभी सांसदों को ये जानकारी दिल्ली में संसदीय कार्यालय में जमा करनी होगी. इस फॉर्म में सभी सांसदों से महाजनसंपर्क अभियान में उनके काम की जानकारी मांगी गई है. साथ ही सांसदों को आगे का टारगेट भी दिया गया है जो साल 2024 के टिकट को लेकर अहम भूमिका निभाएगा.
सभी सांसदों को अपनी लोकसभा में से 100-100 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की लिस्ट भेजने के लिए कहा गया है जिनका सम्मलेन कराना होगा. इसमें ये भी बताने के लिए कहा गया है कि इन्फ्लुएंसर बीजेपी के लिए किस तरह की टिप्पणी लिखते हैं.
– उत्तर प्रदेश के सभी सांसदों को उनकी लोकसभा के 1000 विशिष्ट लोगों की लिस्ट देने के लिए भी कहा है इनमें पद्म पुरस्कार विजेता, खिलाड़ी, शिक्षक, चिकित्सक, शहीद परिवार आदि लोग शामिल हैं. इसके अलावा उन्हें अपने क्षेत्र में 40 से 50 कार्यकर्ताओं की टीम को तैयार करने का निर्देश दिया गया है जिसमें से हर एक कार्यकर्ता रोज़ सुबह 20 और शाम को 20 यानी 40 लोगों से संपर्क साधेगा. हर एक कार्यकर्ता इन सभी लोगों को मोदी सरकार द्वारा पिछले नौ सालों में किए गए कामों के बारे में बताएगा.
– सांसदों ने अपनी इलाके में कितने सम्मेलन किए इस बात की जानकारी मांगी गई है. साथ ही इन सम्मेलनों में कितने वर्ग के लोगों ने भाग लिया इस बात की भी जानकारी जमा करनी होगी. खासतौर पर लाभार्थी, व्यापारी और सामाजिक सम्मेलनों का विवरण मांगा गया है. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को सभी बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…