दुमका : झारखंड एक बार फिर किसी मासूम की चीखों से गूँज रहा है. जहां अब तक अंकिता के साथ हुई बर्बरता की आग बुझी नहीं थी कि अब एक और हैवानियत का मामला सामने आ रहा है. घटना उसी जिले की है जहां बीते दिनों पेट्रोल से जलाकर अंकिता की हत्या की गई थी. अब इसी जिले में एक और नाबालिग की हत्या का मामला सामने आया है जहां आदिवासी समुदाय की एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई.
झारखंड में अभी भी दुमका की बेटी अंकिता का मामला शांत नहीं हुआ था कि एक और बेटी के साथ हैवानियत कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. विश्वविद्यालय थाना के श्रीअमड़ा पुलिस को एक नाबालिग लड़की का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. जहां मरने वाली किशोरी केवल 14 वर्ष की थी. जानकारी के अनुसार मृतिका आदिवासी समुदाय की थी. मृतिका रानेश्वर थाना इलाके के रंगलिया पंचायत की निवासी थी. पोस्टमार्टम के बाद किशोरी का शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
शनिवर सुबह श्रीअमड़ा गांव के कुछ लोग जब रास्ते से गुजर रहे थे तब उनकी नजर एक पेड़ से लटक रहे शव पर पड़ी. सूचना के बाद यूनिवर्सिटी थाना प्रभारी सुजीत उरांव मौके पर पहुंचे और उन्होंने किशोरी का शव कब्ज़े में लिया. पुलिस को किसी ने बताया कि लड़की किसी के घर काम करती है जिसके बाद उस युवती की शिनाख्त की गई.
ख़बरों की मानें तो रंगलिया के कोचीया डगाल की रहने वाली युवती दुमका के जामा स्थित अपनी मौसी के घर पर काम करने आया करती थी. इसी बीच अरमान अंसारी नाम के एक मुस्लिम युवक ने नाबालिग को प्रेम में फंसाया और कुछ ही समय में वह गर्भवती हो गई. जब आरोपी पर शादी का दबाव बनाया गया तो उसने साजिश के तहत युवती की हत्या को अंजाम दिया. इस मामले में मुफस्सिल थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 376, 302 समेत पॉस्को एक्ट और SC-ST एक्ट के तहत केस दर्ज़ कर आरोपी अरमान को गिरफ्तार कर लिया है.
डीआईजी सुदर्शन मंडल ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा लड़की की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है. मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, जिले के एसपी अम्बर लकड़ा की मानें तो इस केस में जिस युवक को गिरफ्तार किया गया है उसका नाम अरमान अंसारी है. 10 दिन के भीतर झारखंड के एक ही जिले में दो बार हुई हत्या की घटना ने राज्य में राजनीति तेज कर दी है. इस घटना को लेकर भाजपा लगातार राज्य सरकार पर हमलावर है. जहां भाजपा के नेशनल आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय और प्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेत्री लुईस मरांडी (Louis Marandi) ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार को आड़े हाथों लिया है.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…