मेवात हिंसा: 2 होम गार्ड्स की मौत, 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल

मेवात: हरियाणा के मेवात और नूंह में हुई हिंसा में दो होम गार्ड्स की मौत की खबर है. इसके अलावा 10 से अधिक पुलिसकर्मी इस हिंसा में घायल हो चुके हैं जिनका इलाज किया जा रहा है. गुरुग्राम कमिश्नर के हवाले से ये खबर सामने आई है जहाँ अनुरोध किया गया है कि इस हिंसा और उन्माद को फैलाने वाला कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा ना किया जाए जिसमें धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली बात हो. इसे अशांति फैलने की आशंका है.

इसके अलावा गुरुग्राम पुलिस की ओर जानकारी दी गई है कि यदि इस हिंसा को भड़काने से संबंधित कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा किया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस और प्रशासन ने इस मामले को लेकर किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना देने की सलाह दी है.

 

सीएम खट्टर ने की शांति की अपील

सोमवार को हरियाणा के सोहना, मेवात और नूंह में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान सामने आया है. जहां सीएम खट्टर ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने सभी पक्षकारों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, सभी विषय को बातचीत और संवाद से हल किया जा सकता है. मुख्यमंत्री खट्टर ने आगे ‘हरियाणा एक- हरियाणवी एक’ का नारा देते हुए कहा, प्रदेश और समाज के हित में सभी नागरिक योगदान दें.

 

मोनू मानेसर का नाम आया सामने

गौरतलब है कि हरियाणा के मेवात, नूंह और सोहना में सोमवार को जमकर बवाल हुआ. जहां शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए. इस हिंसक झड़प में कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया वहीं कई लोगो के घायल होने की बात भी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि दोनों ओर से हजारों की तादाद में लोग आपस में भिड़ गए जिस दौरान पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया गया. इस हिंसा को लेकर मोनू मानेसर का नाम सामने आया है जो इसी साल जनवरी महीने में हुए नासिर-जुनैद हत्याकांड का आरोपी है.

Tags

10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल2 होम गार्ड्स की मौतbawalBrijmandal YatraharyanaHaryana Newskanwar yatramewatMewat Braj Mandal yatraMewat violence: 2 home guards killed
विज्ञापन