मेवात: हरियाणा के मेवात और नूंह में हुई हिंसा में दो होम गार्ड्स की मौत की खबर है. इसके अलावा 10 से अधिक पुलिसकर्मी इस हिंसा में घायल हो चुके हैं जिनका इलाज किया जा रहा है. गुरुग्राम कमिश्नर के हवाले से ये खबर सामने आई है जहाँ अनुरोध किया गया है कि इस हिंसा और उन्माद को फैलाने वाला कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा ना किया जाए जिसमें धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली बात हो. इसे अशांति फैलने की आशंका है.
इसके अलावा गुरुग्राम पुलिस की ओर जानकारी दी गई है कि यदि इस हिंसा को भड़काने से संबंधित कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा किया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस और प्रशासन ने इस मामले को लेकर किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना देने की सलाह दी है.
सोमवार को हरियाणा के सोहना, मेवात और नूंह में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान सामने आया है. जहां सीएम खट्टर ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने सभी पक्षकारों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, सभी विषय को बातचीत और संवाद से हल किया जा सकता है. मुख्यमंत्री खट्टर ने आगे ‘हरियाणा एक- हरियाणवी एक’ का नारा देते हुए कहा, प्रदेश और समाज के हित में सभी नागरिक योगदान दें.
गौरतलब है कि हरियाणा के मेवात, नूंह और सोहना में सोमवार को जमकर बवाल हुआ. जहां शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए. इस हिंसक झड़प में कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया वहीं कई लोगो के घायल होने की बात भी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि दोनों ओर से हजारों की तादाद में लोग आपस में भिड़ गए जिस दौरान पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया गया. इस हिंसा को लेकर मोनू मानेसर का नाम सामने आया है जो इसी साल जनवरी महीने में हुए नासिर-जुनैद हत्याकांड का आरोपी है.
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…
रेल मदद, सोशल मीडिया और हेल्पलाइन नंबर 139 पर आने वाली शिकायतों की 24 घंटे…
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…