नई दिल्ली: दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहीं पीडीपी चीफ और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को पुलिस ने हिरासत में लिया है. बता दें, जम्मू-कश्मीर प्रशासन के अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ पीडीपी नेता मुफ्ती दिल्ली में प्रदर्शन कर रहीं थीं. इस दौरान उन्हें प्रदर्शनस्थल से ही हिरासत में लिया गया है. बता […]
नई दिल्ली: दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहीं पीडीपी चीफ और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को पुलिस ने हिरासत में लिया है. बता दें, जम्मू-कश्मीर प्रशासन के अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ पीडीपी नेता मुफ्ती दिल्ली में प्रदर्शन कर रहीं थीं. इस दौरान उन्हें प्रदर्शनस्थल से ही हिरासत में लिया गया है. बता दें, पहले भी महबूबा मुफ़्ती जम्मू कश्मीर में चल रहे अतिक्रमण को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर रही हैं. बीते दिनों उन्होंने केंद्र सरकार की इस कार्रवाई से कश्मीर के अफगानिस्तान बन जाने का दावा किया था.
#WATCH | PDP leader Mehbooba Mufti detained by police during a protest in Delhi against J&K administration's anti-encroachment drive in the UT pic.twitter.com/3zovCMzxaT
— ANI (@ANI) February 8, 2023
इस मामले को लेकर महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर निशाना साधा है. इस दौरान महबूबा मुफ़्ती ने कश्मीर की तुलना अफगानिस्तान और फिलिस्तीन जैसे देशों से कर दो है. उन्होंने कहा “देश के संविधान को बीजेपी ने ध्वस्त करने के लिए अपने बहुमत को क्रूर हथियार बना लिया है.” उन्होंने आगे आरोप लगाया है, ‘भाजपा मीडिया को भी अपने हथियार की ही तरह इस्तेमाल कर रही है और लोगों की आवाज़ को दबा रही है. बीजेपी अब न्यायपालिका को भी दबाने की कोशिश कर रही है. महबूबा मुफ़्ती ने आगे कहती हैं, “सबसे पहले 370 हटाया गया फिर मीडिया पर पाबंदी लगाई गई और अब न्यायपालिका पर अंकुश लगाने की कोशिश हो रही है.”
केंद्र सरकार को घेरते हुए वह आगे कहती हैं, “यदि अभी आप कश्मीर जाएं तो आपको वह जगह अफगानिस्तान जैसी ही लगेगी. क्योंकि वहां बुलडोजर चलाए जा रहे हैं. लोगों को अपनी जमीन से अतिक्रमण के नाम पर निकाला जा रहा है. टारगेट कर बुलडोजर चलाया जा रहा है. उन्होंने(बीजेपी ने) हमारी नौकरियां, जमीन और खनिज आउटसोर्स किए हैं.” पीडीपी चीफ आगे कहती हैं,
उन्होंने आगे कहा, “पहले हम सोचा करते थे कि इजरायल, फिलिस्तीन के साथ जैसा करता है, उससे बीजेपी ने सीख ली है. लेकिन अब उन्होंने इसे पीछे छोड़ कर जम्मू-कश्मीर को अफगानिस्तान जैसा बनाना शुरू कर दिया हैं.” वह आगे कहती हैं, “इसकी तुलना फिलिस्तीन से कर रही हूं क्योंकि भाजपा की सरकार कश्मीर में ईस्ट-इंडिया कंपनी की तरह ही काम कर रही है. फिलिस्तीन अब भी काफी बेहतर है और उनके लोग बात करते हैं. यहां तो लोगों के घरों को बुलडोजर से तोड़ा जा रहा है.”
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद