बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक शुरू हो गई है. 17 जुलाई से शुरू हुई इस दो दिवसीय बैठक का आज दूसरा दिन है जिसमें 26 UPA सहयोगी दलों के नेता शामिल हुए हैं. बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस के सत्ता या प्रधानमंत्री पद में कोई दिलचस्पी […]
बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक शुरू हो गई है. 17 जुलाई से शुरू हुई इस दो दिवसीय बैठक का आज दूसरा दिन है जिसमें 26 UPA सहयोगी दलों के नेता शामिल हुए हैं. बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस के सत्ता या प्रधानमंत्री पद में कोई दिलचस्पी ना होने की बात कही है.
At the joint Opposition meeting in Bengaluru, Congress President Mallikarjun Kharge said – I had already said in Chennai, on MK Stalin’s birthday, that Congress is not interested in power or the post of Prime Minister. Our intention in this meeting is not to gain power for…
— ANI (@ANI) July 18, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘मैंने एमके स्टालिन के जन्मदिन पर चेन्नई में पहले ही कहा था कि कांग्रेस को सत्ता या प्रधानमंत्री पद में कोई दिलचस्पी नहीं है. इस बैठक में हमारा इरादा अपने लिए सत्ता हासिल करना नहीं है।’ यह हमारे संविधान, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय की रक्षा के लिए है.
जानकारी के अनुसार कांग्रेस की अध्यक्षता में हो रही बेंगलुरु बैठक की शुरुआत में मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा, हर संस्था को विपक्ष के खिलाफ हथियार बनाया जा रहा है. सीबीआई, ईडी और आयकर का नियमित रूप से उपयोग किया जाता है। हमारे नेताओं पर झूठे आपराधिक मामले दर्ज कराए जाते हैं ताकि वे कानूनी प्रक्रिया में फंस जाएं।’ हमारे सांसदों को निलंबित करने के लिए संवैधानिक प्राधिकारियों का उपयोग किया जाता है। विधायकों को बीजेपी में जाने और सरकारें गिराने के लिए ब्लैकमेल या रिश्वत दी जा रही है.
At the joint Opposition meeting in Bengaluru, Congress President Mallikarjun Kharge said – We are aware that at the state level, there are differences between some of us. These differences are not ideological. These differences are not so big that we cannot put them behind us for… pic.twitter.com/sCKTAGO0Cc
— ANI (@ANI) July 18, 2023
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा, हम जानते हैं कि राज्य स्तर पर हममें से कुछ लोगों के बीच मतभेद हैं. ये मतभेद वैचारिक नहीं हैं. ये मतभेद इतने बड़े नहीं हैं कि हम आम आदमी और मध्यम वर्ग, युवाओं, गरीबों, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के लिए इन्हें अपने पीछे नहीं रख सकते, जिनके अधिकारों को पर्दे के पीछे चुपचाप कुचला जा रहा है.