नई दिल्ली: दिल्ली सिविक सेंटर में एक बार फिर हंगामा शुरू हो गया है. जहां सदन की कार्यवाही के तीसरे दिन स्टेंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर वोटिंग हुई थी लेकिन इस बीच बवाल खड़ा हो गया. बवाल में कई पार्षदों के बीच गंभीर आक्रामक व्यवहार देखा गया जहां पार्षदों ने एक-दूसरे के ऊपर शारीरिक […]
नई दिल्ली: दिल्ली सिविक सेंटर में एक बार फिर हंगामा शुरू हो गया है. जहां सदन की कार्यवाही के तीसरे दिन स्टेंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर वोटिंग हुई थी लेकिन इस बीच बवाल खड़ा हो गया. बवाल में कई पार्षदों के बीच गंभीर आक्रामक व्यवहार देखा गया जहां पार्षदों ने एक-दूसरे के ऊपर शारीरिक रूप से हमला किया. इस दौरान आरोप है कि मेयर शैली ओबेरॉय पर भी हमला किया गया है. अब सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद मेयर शैली ओबेरॉय का बयान भी सामने आ गया है.
Delhi | We will go to the Kamla Market police station and file an FIR against BJP for an attempt of murder on AAP's women councillor: AAP leader Atishi
— ANI (@ANI) February 24, 2023
सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद दिल्ली की नवनियुक्त मेयर शैली ओबेरॉय का बयान सामने आया है. उन्होंने मीडिया से कहा, हम कमला मार्केट थाने जाएंगे और आप की महिला पार्षद पर हत्या के प्रयास के आरोप में भाजपा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएंगे। स्थायी समिति के चुनाव भाजपा की मांग के अनुसार हुए। फिर भी, उन्होंने हंगामा किया और मुझ पर हमला करने के लिए मंच पर आ गए। मुझे बचाने के लिए मैं महिला सिविल डिफेंस कर्मियों को धन्यवाद देता हूं। भाजपा सदस्यों ने आप महिला सदस्यों के साथ मारपीट की। बीजेपी अपनी हार स्वीकार करें।’
एक वोट को लेकर आज (24 फरवरी) को दिल्ली के एमसीडी सदन में भाजपा और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के बीच हाथापाई से सदन की कार्यवाही स्थगित हो गई. ऐसे में एक बाफ फिर स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव टल गए हैं. बता दें, दिल्ली एमसीडी सदन में भाजपा और आप के पार्षदों के बीच काफी देर तक हंगामा चला जहां दोनों ओर से खूब लात घूंसे चलाए गए. इस आक्रामक व्यवहार का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसी बीच हंगामे के बाद तय हुआ है कि 27 फरवरी को एक बार फिर स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव करवाया जाएगा. तब तक के लिए सदन स्थगित कर दिया गया है.
बता दें, आज (24 फरवरी) को MCD में स्टेंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर वोटिंग करवाई गई थी. इस दौरान जमकर बवाल देखने को मिल रहा है. जहां सदन में दोबारा काउंटिंग तक की मांग की गई. इस मांग को लेकर एक बार फिर बीजेपी और आप के पार्षद आमने सामने आ गए और मारपीट का दौर शुरू हो गया. इस पूरे बवाल का एक वीडियो भी सामने आ गया है जिसमें पार्षद सदन में एक-दूसरे को मारते दिखाई दे रहे हैं. महिला पार्षद भी इस वीडियो में काफी आक्रामक दिखाई दे रही हैं. गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब एमसीडी में इस तरह की हाथापाई हुई हो.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद