MCD Mayor Election: हंगामे के चलते नहीं हो पाया चुनाव, नगर निगम सदन की कार्रवाई स्थगित

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नगर निगम मेयर चुनाव में हुए हंगामे के बाद पार्षदों का शपथ और मेयर के लिए वोटिंग आज नहीं होगी। नगर निगम की सदन में ढाई घंटे तक चले हंगामे के बाद सदन की कार्रवाई को स्थगित कर दिया है। बताया जा रहा है कि अब मेयर चुनाव के लिए नई तारीख तय की जाएगी।

आज नगर निगम का काला दिन

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने हंगामे को लेकर आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि आज दिल्ली नगर निगम के इतिहास का सबसे काला दिन है। जिस तरह से आप के पार्षदों ने बीजेपी के पार्षदों के साथ मारपीट और सदन में तोड़फोड़ की है वह निंदनीय है। आज दिल्ली की जनता का सिर शर्म से नीचे हो गया है। आज पहले ही दिन सदन में तोड़फोड़ की गई है। आम आदमी पार्टी को पता नहीं किस बात का डर है।

किस बात को लेकर हुआ हंगामा?

बता दें कि आज दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव होना था। लेकिन चुनाव से पहले हंगामा हो गया। सदन में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के पार्षद आपस में भिड़ गए। दोनों दलों के पार्षदों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। मनोनीत पार्षदों को पहले शपथ दिलाने को लेकर ये हंगामा हुआ। आम आदमी पार्टी का कहना है कि मनोनीत पार्षदों को चुने हुए पार्षदों से पहले क्यों शपथ दिलाई गई।

मनीष सिसोदिया ने ये कहा

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एमसीडी मेयर चुनाव में हंगामे पर कहा कि अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए और कितना गिरोगे भाजपा वालो। चुनाव टाले, पीठासीन अधिकारी की गैरकानूनी नियुक्ति की, मनोनीत पार्षदों की गैरकानूनी नियुक्ति की और अब जनता के चुने पार्षदों को शपथ न दिलवाकर कितना गिरोगे? अगर जनता के फैसले का सम्मान नहीं कर सकते तो फिर चुनाव ही किसलिए करवा रहे हैं।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

bjp in delhi mcd electionDelhi Mayordelhi mayor chunavdelhi mayor electiondelhi mayor electionsdelhi mcd electiondelhi mcd election 2022delhi mcd election 2022 resultdelhi mcd election newsDelhi MCD Election Result 2022
विज्ञापन