सड़कछाप हुआ MCD सदन, बाल नोंचे…थप्पड़ मारे…AAP-BJP के पार्षदों के बीच हाथापाई

नई दिल्ली: एक बार फिर दिल्ली MCD में मारपीट की घटना सामने आई है जहां एमसीडी का सदन मारपीट का अखाड़ा बन गया. स्टेंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर वोटिंग हुई थी लेकिन इस बीच बवाल खड़ा हो गया. इसके बाद आप और बीजेपी पार्षदों के बीच मारपीट शुरू हो गई. एमसीडी सदन इस दौरान […]

Advertisement
सड़कछाप हुआ  MCD सदन, बाल नोंचे…थप्पड़ मारे…AAP-BJP के पार्षदों के बीच हाथापाई

Riya Kumari

  • February 24, 2023 7:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: एक बार फिर दिल्ली MCD में मारपीट की घटना सामने आई है जहां एमसीडी का सदन मारपीट का अखाड़ा बन गया. स्टेंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर वोटिंग हुई थी लेकिन इस बीच बवाल खड़ा हो गया. इसके बाद आप और बीजेपी पार्षदों के बीच मारपीट शुरू हो गई. एमसीडी सदन इस दौरान मारपीट के अखाड़े में बदल गया.

आक्रामक हुए पार्षद

आम आदमी पार्टी के पार्षदों का आरोप है कि इस दौरान भाजपा पार्षदों ने मेयर पर भी हमला किया. बताया जा रहा है कि इस मारपीट में कई पार्षद घायल हुए हैं. जहां मारपीट के बाद एक शख्स की हालत भी ख़राब बताई जा रही है.

दोबारा काउंटिंग की मांग

बता दें, आज (24 फरवरी) को MCD में स्टेंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर वोटिंग करवाई गई थी. इस दौरान जमकर बवाल देखने को मिल रहा है. जहां सदन में दोबारा काउंटिंग तक की मांग की गई. इस मांग को लेकर एक बार फिर बीजेपी और आप के पार्षद आमने सामने आ गए और मारपीट का दौर शुरू हो गया. इस पूरे बवाल का एक वीडियो भी सामने आ गया है जिसमें पार्षद सदन में एक-दूसरे को मारते दिखाई दे रहे हैं. महिला पार्षद भी इस वीडियो में काफी आक्रामक दिखाई दे रही हैं.

पार्षदों में मारपीट

ये पहली बार नहीं है जब भाजपा और आम आदमी पार्टी के पार्षदों में मारपीट देखी गई. इससे पहले भी एमसीडी में बीजेपी का प्रदर्शन दिखाई दिया था हालांकि इस तरह का आक्रामक रूप पहली बार दिखाई दे रहा है. बीजेपी ने पार्षद ‘मेयर तेरी तनशाही नहीं चलेगी’ के नारे भी लगाए थी लेकिन इस तरह का आक्रामक अंदाज़ पहले नहीं दिखाई दिया गया था. जिस तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं उसमें पार्षद बेहद आक्रामक व्यवहार कर रहे हैं.

 

बता दें, इससे पहले भी कागज फाड़ कर सदन में फेंके गए थे. इसके अलावा पार्षदों ने डेस्क पर खड़े होकर कई दावे भी किए थे. हैरानी की बात ये है कि उस समय सिर्फ नारेबाजी चल रही थी, और स्थिति कंट्रोल में थी. लेकिन अब पार्षद हिंसक हो गए हैं और एक-दूसरे को मार रहे हैं. स्टेंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर कुछ दिन पहले भी सदन में जमकर बवाल काटा गया था. उस दौरान पानी की बोतलें भी फेंकी गई थीं.

 

Advertisement