Vice President Result : विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने उपराष्ट्रपति चुने जाने पर धनखड़ को दी बधाई

नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति चुनावों का परिणाम सामने आ चुका है. NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ देश के अगले उपराष्ट्रपति होंगे. जगदीप धनखड़ को कुल 528 सांसदों ने मत दया. जबकि विपक्ष की दावेदार मार्गरेट अल्वा को केवल 182 मत प्राप्त हुए. विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने अब धनखड़ को उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने की बधाई दी है.

Congratulations to Mr Dhankhar on being elected Vice President!

I would like to thank all the leaders of the Opposition, and MPs from across parties who voted for me in this election.

Also, all the volunteers for their selfless service during our short but intense campaign.

— Margaret Alva (@alva_margaret) August 6, 2022

ट्वीट कर दी बधाई

मार्गरेट अल्वा ने ट्वीट किया, ‘श्री धनखड़ जी को उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई ! मैं विपक्ष के सभी नेताओं और सभी दलों के सांसदों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इस चुनाव में मुझे वोट दिया. साथ ही, हमारे छोटे लेकिन गहन अभियान के दौरान सभी स्वयंसेवकों को उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए.”

मिलें एक तिहाई से अधिक मत

बता दें, कुल 725 सांसदों ने मतदान किया था. जिसमें से 15 वोट अमान्य करार कर दिए गए थे. आज उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर संसद में मतदान किया गया था. मतदान की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चली थी. इसके बाद शाम 6 बजे मतों की गिनती शुरू हो गई. जगदीप धनखड़ ने एक तिहाई से अधिक मतों से अपनी जीत दर्ज़ की है. अब NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने विपक्ष उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हराकर जीत हासिल की है.

मार्गरेट अल्वा को मिले 182 वोट

बता दें, देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त होने जा रहा है. अब जगदीप धनखड़ वेंकैया नायडू के बाद देश के अगले उपराष्ट्रपति बनेंगे. उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए शनिवार सुबह 10 बजे मतदान की शुरुआत की गई जो शाम 5 बजे खत्म हुआ. मतदान के बाद शाम 6 बजे मतगड़ना की गई. जिसके नतीजे सामने आ चुके हैं. बता दें, उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA ने जगदीप धनखड़ और विपक्ष ने मार्गरेट अल्वा को उम्मीदवार बनाया है. वहीं विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले हैं.

धनखड़ को इन पार्टियों ने दिया समर्थन

वाईएसआरसीपी,
बीएसपी,
टीडीपी,
बीजेडी,
अन्नाद्रमुक,
शिवसेना (शिंदे गुट)

अल्वा को इन पार्टियों ने समर्थन दिया

तेलंगाना राष्ट्र समिति
आम आदमी पार्टी
झारखंड मुक्ति मोर्चा
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

 दूसरे टी-20 मुकाबले में इस धाकड़ खिलाड़ी की हो सकती है वापसी, सूर्यकुमार की जगह करेंगे पारी की शुरुआत

Tags

bjpJagdeep Dhankharjagdeep dhankhar vice presidentLive news and UpdatesMargaret AlvaMargret alwa congratulated Jagdeep dhankhar for winning vice presidentNDAOpposition CandidatePresident election 2022vice president
विज्ञापन