Budget 2024: 5 साल में 2 करोड़ गरीबों को घर, जानें अंतरिम बजट की 10 बड़ी बातें

नई दिल्ली: अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) में महिलाओं, युवा, नौकरी और शिक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण एलान किए गए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitaraman) ने बजट पेश करते हुए कहा कि हमारे युवा देश की उच्च आकांक्षाएं हैं, अपने वर्तमान पर गर्व है और उज्ज्वल भविष्य के लिए उम्मीद और […]

Advertisement
Budget 2024: 5 साल में 2 करोड़ गरीबों को घर,  जानें अंतरिम बजट की 10 बड़ी बातें

Shiwani Mishra

  • February 1, 2024 1:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) में महिलाओं, युवा, नौकरी और शिक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण एलान किए गए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitaraman) ने बजट पेश करते हुए कहा कि हमारे युवा देश की उच्च आकांक्षाएं हैं, अपने वर्तमान पर गर्व है और उज्ज्वल भविष्य के लिए उम्मीद और विश्वास है। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि हमारे सरकार को उसके शानदार काम के आधार पर एक बार फिर से लोग शानदार जनादेश देंगे। आइए बताते हैं बजट की क्या हैं बड़ी बातें-

बज़ट की 10 बड़ी बातेंBudget 2024 Date: 1 या 28 फरवरी? जानिए आखिर क्यों बदली गई बजट पेश करने की  तारीख, अंग्रेजों से था नाता | Moneycontrol Hindi

1- इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं

2- 10 साल पुराना 10 हजार तक का टैक्स माफ

3- राज्यों को 75 हजार करोड़ का कर्ज

4- जुलाई के बज़ट में विकसित भारत का रोडमैप

5- 3 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनेंगी

6- 5 साल में 2 करोड़ गरीबों को घर

7- इंफ्रास्ट्रक्चर पर 11% ज्यादा खर्च

8- 40 हजार रेल बोगी वंदे भारत में बदलेंगी

9- लक्षद्वीप के विकास के लिए खास योजनाएं

10- 3 नए रेल कॉरिडोर बनाने का ऐलाল

58 मिनट लंबा भाषण दिया

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 58 मिनट लंबा बजट भाषण दिया है. हालांकि ये एक अंतरिम बजट है, क्योंकि अप्रैल और मई में आम चुनाव होने वाले है. जिससे नई सरकार बनने के बाद पूर्ण बजट जुलाई में पेश होने की पूरी उम्मीद है. दरअसल वित्त मंत्री सीतारमण के कार्यकाल का ये छठा बजट है. हालांकि अंतरिम बजट में इन 4 सेक्‍टर्स पर फोकस रहा है- गरीब, महिलाएं, युवा और अन्‍नदाता (किसान).

Budget 2024: अंतरिम बजट से महिलाओं और युवाओं को क्या मिला? जानें बड़ी बातें

Advertisement