मन की बात: PM मोदी बोले- 'शहीद भगत सिंह पर रखा जाएगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम'

मन की बात:

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने आज अपने रेडियो मासिक कार्यक्रम मन की बात में एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि अब शहीद-ए-आजम भगत सिंह के नाम पर चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम रखा जाएगा। प्रधानमंत्री ने इसके लिए चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें इसका काफी समय से इंतजार था।

विशेष दिन…

मन की बात में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज से तीन दिन बाद आजादी के अमृत महोत्सव का विशेष दिन आ रहा है। 28 सितंबर को शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई जाएगी। पीएम ने कहा कि भगत सिंह जयंती से पहले उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। अब चंडीगढ़ एयरपोर्ट का शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा।

नेशनल गेम्स

पीएम मोदी ने कहा कि इसी महीने 29 सितंबर से गुजरात राज्य में नेशनल गेम्स का आयोजन हो रहा है यह एक खास अवसर है क्योंकि यह कई साल बाद आयोजित हो रहा है। कोरोना महामारी के कारण से इसे रद्द करना पड़ा था। इसमें हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को बहुत शुभकामनाएं। खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने कि लिए मैं उनके बीच भी जाऊंगा।

पारंपरिक व्यंजन

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि पिछले महीने मैंने मोटे अनाज को लेकर बात कही थी और अगले साल ‘अंतरराष्ट्रीय मिलेट साल’ मनाने का जिक्र किया था। इसको लेकर अब लोगों में काफी उत्सुकता है। मुझे कई पत्र भी मिले जिसमें लोगों ने मिलेट को अपने खाने का हिस्सा बनाया है। कुछ लोगों ने मिलेट से बनने वाली पारंपरिक व्यंजनों के बारे में भी हमें बताया है।

‘वोकल फॉर लोकल’

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे त्योहारों के साथ अब देश का एक नया संकल्प भी जुड़ गया है। यह संकल्प ‘वोकल फॉर लोकल’ को लेकर है। हमे आने वाले 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर इस अभियान को और तेज़ करने का संकल्प लेना है। इस दौरान हम खादी, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट इन सारे प्रोडक्ट के साथ लोकल सामान भी जरूर खरीदें।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

Azadi ka Amrit MahotsavChandigarh AirportChandigarh Airport RenamedHaryana Governmenthindi newsman ki baatMann Ki Baatmann ki batnarendra modiNews in Hindi
विज्ञापन