top news

मन की बात कार्यक्रम नहीं, मेरे लिए जनता के चरणों में प्रसाद की थाल है- 100वें एपिसोड में बोले पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ ने आज 100वां एपिसोड पूरा कर लिया। आज सुबह 11 बजे से प्रसारित हुए 100वें एपिसोड को भारत के साथ ही दुनिया के कई हिस्सों में सुना गया। अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क में स्थित संयुक्त राष्ट्र के हेडक्वॉर्टर में भी आज का एपिसोड सुना गया।

मन की बात के 100वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा, 3 अक्टूबर 2014 को विजयादशमी के दिन शुरू हुए इस त्योहार को हम हर महीने मनाते हैं। यह मेरे लिए कार्यक्रम नहीं, आस्था, पूजा और व्रत है। जैसे लोग भगवान की पूजा करने मंदिर जाते हैं तो प्रसाद की थाल लेकर जाते हैं। वैसे ही मन की बात मेरे लिए ईश्वर रूपी भारत की जनता के चरणों में प्रसाद की थाल जैसा है।

100वें एपिसोड में PM की बड़ी बातें-

आप सभी के पत्र पढ़ते वक्त भावुक हो गया

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मन की बात का 100वां एपिसोड है। इस कार्यक्रम को लेकर मुझे आप सबकी हजारों चिट्ठियां और संदेश मिले। मैं कोशिश करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा चीजों को पढ़ पाऊं और देख पाऊं। आपके भेजे संदेशों को समझने की कोशिश करूं। कई बार मैं आपके पत्र पढ़ते वक्त भावुक हो गया, भावनाओं में बह गया, फिर खुद को संभाला। आज के इस खास कार्यक्रम में मैं सच्चे दिल से कहता हूं कि बधाई के पात्र अप सभी श्रोता हैं।

यकीन नहीं होता कि इतने महीने गुजर गए

पीएम मोदी ने आगे कहा कि 3 अक्टूबर 2014 को विजयदशमी के अवसर पर हम सभी ने मिलकर इस मन की बात की यात्रा को शुरू किया था। इसके बाद यह हमारे लिए एक पर्व की तरह हो गया, जो हर महीने आता है। हम इसमें सकारात्मकता और लोगों की साझेदारी सेलिब्रेट करते हैं। यकीन नहीं होता कि इसे इतने महीने, इतने साल गुजर गए। हर एपिसोड बिल्कुल नया रहता है। इसमें सभी देशवासियों की नई सफलताओं का विस्तार मिलता है। मन की बात की अब तक की इस यात्रा में भारत के कोने-कोने से हर आयु वर्ग के लोग जुड़े।

ये मेरे लिए दूसरों के गुणों की पूजा का मौका

100वें एपिसोड में प्रधानमंत्री ने कहा कि मन की बात जिस भी विषय से जुड़ी, आप सभी ने उसे जन आंदोलन में बदल दिया। जब मैंने अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ मन की बात की थी तो इसकी चर्चा पूरी दुनिया में हुई थी। मेरे लिए मन की बात दूसरों के गुणों की पूजा करने का मौका है। मेरे मार्गदर्शक थे लक्ष्मण राव, वो हमेशा कहते थे कि हमें दूसरों के गुणों की पूजा करनी चाहिए। उनकी बात मुझे प्रेरणा देती है। यह कार्यक्रम मेरे लिए दूसरों से सीखने की प्रेरणा बन गया है। मन की बात ने मुझे आपसे कभी दूर नहीं होने दिया।

मन की बात ने देशवासियों से कटने नहीं दिया

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, उस वक्त सामान्य तौर पर लोगों से मिलना-जुलना हो जाता था। लेकिन 2014 में दिल्ली आने के बाद मैंने ये पाया कि यहां का जीवन और काम करने के स्वरूप बिल्कुल अलग है। सुरक्षा का तामझाम, समय सीमा सबकुछ बिल्कुल अलग है। शुरुआती दिनों में मैं काफी खाली-खाली सा महसूस करता था। 50 साल पहले मैंने इसलिए घर नहीं छोड़ा था कि अपने ही देशवासियों से संपर्क न हो सके। देशवासी मेरे लिए सबकुछ हैं और मैं उनके कटकर नहीं रह सकता था। मन की बात ने मुझे देशवासियों के कटने नहीं दिया।

मेरे लिए यह अब अध्यात्मिक यात्रा बन गया है

पीएम ने आगे कहा कि मैं हर महीने इस कार्यक्रम के जरिए देशवासियों के त्याग की पराकाष्ठा को देखता हूं। मुझे कभी लगता ही नहीं कि मैं आपसे थोड़ा भी दूर हूं। मन की बात मेरे लिए कार्यक्रम नहीं, आस्था, पूजा और व्रत है। जैसे लोग ईश्वर की पूजा करने के लिए मंदिर जाते हैं तो प्रसाद की थाल लेकर जाते हैं। वैसे ही मन की बात ईश्वर रूपी जनता-जनार्दन के चरणों में प्रसाद की थाल की तरह है। यह अब मेरे लिए आध्यात्मिक यात्रा बन गया है। अहम से वयम की एक यात्रा। यह तो मैं नहीं, तू ही की संस्कार साधना है।

Mann ki Baat ने कई जन आंदोलनों को दिया जन्म, रिकॉर्डिंग के दौरान हो गया था भावुक – पीएम मोदी

Mann ki Baat: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की मौजदूगी में लंदन के इंडिया हाउस में सुनी गई मन की बात

Vidya Shanker Tiwari

प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल में 32 साल का अनुभव. खबर के साथ अपनी विश्वसनीयता हरहाल में कायम रखना और जन सरोकार की बात करना पहली प्राथमिकता है. सहज व सरल भाषा में गंभीर मुद्दों पर बात करना अच्छा लगता है. वर्तमान में इनखबर डिजिटल के संपादक की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहा हूं और कोशिश है कि खबरों में ईमानदारी, विश्वसनीयता व जनहित का भाव जरूर रहे.

Recent Posts

30 साल पहले BJP से जुड़े.. पहले महाराष्ट्र फिर दिल्ली की राजनीति में जमाई धाक! जानें कौन हैं विनोद तावड़े

दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…

1 hour ago

दिल्ली में प्रदूषण के आंकड़ों में हेरफेर! iTV सर्वे में लोग बोले- असलियत ज्यादा भयावह

दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…

2 hours ago

सेंट्रल जेल में कैदी आराम से कर रहा मोबाइल पर बात, वीडियो वायरल

एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…

3 hours ago

घर पर बनाये बजार जैसा टेस्टी टोमेटो सॉस, जानें यहां रेसिपी

नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…

5 hours ago

राम चरण ने निभाया एआर रहमान से किया वादा, कहा- दरगाह से है गहरा नाता

हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…

6 hours ago

असिस्टेंट लोको पायलट के लिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड ?

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…

6 hours ago