September 8, 2024
  • होम
  • 'अगला नंबर केजरीवाल का', सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बोले पूर्व AAP नेता कपिल मिश्रा

'अगला नंबर केजरीवाल का', सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बोले पूर्व AAP नेता कपिल मिश्रा

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : February 26, 2023, 9:36 pm IST

नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कथित शराब घोटाला मामले में CBI ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें, इस मामले में उनसे पिछले आठ घंटों से पूछताछ की जा रही थी. सीबीआई ने इसी केस में एक ब्यूरोक्रैट का बयान भी दर्ज़ किया है जिसने सिसोदिया के खिलाफ शिकायत दर्ज़ करवाई थी. मनीष सिसोदिया पर आरोप है कि आबकारी नीति का मसौदा तैयार करने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

क्या बोले भाजपा नेता कपिल मिश्रा?

अब सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया तरह-तरह की प्रतिक्रियाओं से भर गया है. जहां आम आदमी पार्टी के नेताओं समेत भाजपा के नेता इस गिरफ्तारी पर लगातार कुछ ना कुछ शेयर कर रहे हैं. इसी बीच कभी आम आदमी पार्टी में नेता रहे कपिल मिश्रा ने एक वीडियो ट्वीट किया है.

इस वीडियो में उन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा है. वीडियो में भाजपा नेता कपिल मिश्रा कहते हैं कि ‘;मैं तो पिछले पांच साल से कह रहा हूं कि मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन और अरविंद केजरीवाल भ्रष्ट हैं। इनमें से दो लोग जेल जा चुके, अगला नंबर केजरीवाल का है।’ बता दें, इससे पहले भी उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था इस वीडियो में उन्होंने सिसोदिया को शहीद भगत सिंह बताए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी.

 

मनीष सिसोदिया ने किया ट्वीट

बता दें, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि, “आज फिर सीबीआई के दफ्तर जा रहा हूं, सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा. लाखों बच्चों का प्यार और करोड़ों देशवासियों का आशीर्वाद साथ है. कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं. भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे. ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज है.” इससे पहले सीएम केजरीवाल ने भी सिसोदिया की तुलना भगत सिंह से की थी.

क्या बोले कपिल मिश्रा

शहीद भगत सिंह से तुलना वाली बात को लेकर कभी आम आदमी पार्टी के ही नेता रहे कपिल मिश्रा ने उनपर निशाना साधा है. भाजपा के नेता कपिल मिश्रा ने एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में उन्होंने सिसोदिया को चोर, भ्रष्टाचारी, रिश्वतखोर और घोटालेबाज की संज्ञा दी है. वीडियो में वह कहते हैं, “भगत सिंह देश की आजादी के लिए जेल गए थे, न कि शराब घोटाले और रिश्वतखोरी जैसे आरोप में. उनकी तुलना कभी भी शहीद भगत सिंह से नहीं हो सकती है, जिन्होंने दिल्ली को नशे के दलदल में धकेल दिया और उससे अपनी जेब भरी. रिश्वतखोरी-चोरी, दलाली करने वाले कभी भी भगत सिंह नहीं हो सकते.”

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन