'Manish Sisodiya ने खुद अपना फ़ोन किया नष्ट' कोर्ट में ED ने कोर्ट में क्या कहा?

नई दिल्ली: दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में फंसे पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर एक बार फिर ED ने रिमांड बढ़ाने की मांग की है. जहां प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के नेता सिसोदिया को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट के सामने पेश किया. बहरहाल कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की हिरासत पर अपना आदेश सुरक्षित रखा है.

कोर्ट में क्या बोली ED?

बता दें, दिल्ली की आबकारी नीति मामले में ED ने आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की अतिरिक्त रिमांड देने का अनुरोध किया है. निदेशालय ने कोर्ट में कहा कि सिसोदिया ने खुद अपना फोन नष्ट किया और उनसे इस बारे में एक बार फिर पूछताछ किए जाने की जरूरत है. ED ने आगे कोर्ट को बताया कि आप नेता मनीष सिसोदिया के ईमेल, मोबाइल फ़ोन का फोरेंसिक विश्लेषण किया जा रहा है जिसके बाद अहम सबूत हाथ लग सकते हैं.

Delhi liquor policy case | Order for further custody of Manish Sisodia reserved at Delhi's Rouse Avenue Court.

— ANI (@ANI) March 17, 2023

दूसरी ओर सिसोदिया के वकील ने रिमांड की अवधि बढ़ाने के ED के अनुरोध का विरोध किया है. उन्होंने कोर्ट में कहा कि जांच एजेंसी सिसोदिया की अपराध से अर्जित आय के बारे में कुछ भी नहीं बोल रही है. बहरहाल कोर्ट ने ED की सात दिन की हिरासत वाली अपील को सुरक्षित रखा है. कुछ ही देर में इस अपील पर कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी.

शराब घोटाला मामले में ED की एंट्री

26 फरवरी को मनीष सिसोदिया को CBI ने आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. गौरतलब है कि सात दिन तक CBI की हिरासत में रहने के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. सात दिन की हिरासत के बाद तिहाड़ जेल में ED ने सिसोदिया से पूछताछ की थी. ईडी ने 8 घंटे की पूछताछ के बाद गुरुवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. इसी गिरफ्तारी को लेकर आज (17 मार्च) दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. इसी कड़ी में ED ने सिसोदिया की 7 दिन की रिमांड मांगी है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

'Manish Sisodiya ने खुद अपना फ़ोन किया नष्ट' कोर्ट में ED ने कीED seeks extension of remandexcise policy casemanish sisodiaManish Sisodia destroyed his phoneManish sisodia destroyed his phone ED said in courtmanish sisodia news
विज्ञापन