नई दिल्ली: अपने प्रेम-प्रसंग को लेकर चर्चा में आईं SDM ज्योति मौर्य के मामले में रोज़ नए-नए मोड़ आ रहे हैं. ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. अब विवाहित SDM के कथित प्रेमी मनीष दुबे की भी मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं.
दरअसल मनीष दुबे भी कार्रवाई के घेरे में आ सकते हैं. मनीष दुबे के खिलाफ FIR दर्ज करने और संस्पेंड करने की संस्तुति की गई है. गौरतलब है कि विवाहेतर संबंधों के कारण मनीष दुबे और एसडीएम ज्योति मौर्य का नाम इन दिनों चर्चा में है. इस मामले को लेकर उनकी प्रशासनिक छवि को चोट पहुंची है.
अब Dg होमगार्ड BK Maurya ने मनीष दुबे को निलंबित किए जाने और उनके खिलाफ FIR दर्ज़ किए जाने की सिफारिश की है. डीजी होमगार्ड ने DIG की जांच रिपोर्ट के आधार पर शासन को अपनी संस्तुति भेज दी है. इसमें Dg ने कहा है कि एसडीएम ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य की हत्या की साजिश की ऑडियो की जांच हो जिसके लिए मनीष दुबे के खिलाफ FIR दर्ज़ की जाए. इस संस्तुति पर शासन जल्द ही निर्णय लेगा। गौरतलब है कि मनीष दुबे की SDM ज्योति मौर्य के साथ कथित व्हाट्सएप चैट लीक हुई थी जिसमें ज्योति के पति आलोक को जान से मारने की बात कही गई थी. ऐसे में महोबा के होमगार्ड जिला कमांडेंट मनीष दुबे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं जहां उन्हें सस्पेंड करने की भी मांग की जा रही है.
मनीष दुबे उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले हैं। वर्तमान में महोबा में होमगार्ड के जिला कमांडेंट के पद पर तैनात हैं। जानकारी के मुताबिक इससे पहले उनकी तैनाती गाजियाबाद में थी। मनीष भी शादीशुदा हैं। मनीष और ज्योति की मुलाकात आधिकारिक तौर पर हुई थी। काम की वजह से मिलते-मिलते दोनों के बीच दोस्ती हो गई और फिर नजदीकियां बढ़ गई। ज्योति के पति आलोक के मुताबिक उन्होंने 2020 में अपनी पत्नी को लखनऊ के एक होटल में उनके प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ा था। जिसके बाद ज्योति ने अफेयर की बात कबूल करते हुए तलाक मांगा था। हालांकि आलोक ने तलाक देने से मना कर दिया था।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…