नई दिल्ली। मणिपुर हिंसा और वहां महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि मणिपुर में पिछले कुछ महीनों से जैसे गंभीर हालात हैं उस पर अभी तक प्रधानमंत्री जी ने कुछ नहीं कहा है. ऐसे मामलों पर चुप्पी एक कमजोर लीडर की निशानी होती है.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि कल से जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो बहनों को निर्वस्त्र कर उनकी परेड कराई जा रही है. उनके साथ सामूहिक रूप से गलत काम किए गए. इस वीडियो ने पूरे देश की आत्मा को अंदर तक झकझोर दिया है. मालूम चला है कि वो वीडियो अभी का है भी नहीं, ढाई महीने पहले का है. मतलब ढाई महीने के अंदर मणिपुर की सरकार ने इस घटना को लेकर कुछ नहीं किया. ये बहुत ही शर्मनाक है. मुझे काफी दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि इस घटना के लिए मणिपुर सरकार और केंद्र सरकार दोनों ही जिम्मेदार हैं.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि अक्सर देखने को मिलता है कि देश में जब भी कोई बड़ी घटना होती है तो प्रधानमंत्री जी उसपर चुप्पी साध लेते हैं. ये एक कमजोर लीडर की निशानी होती है. जब नेता कमजोर होता है तो वो ऐसी घटनाओं पर चुपचाप खुद को कमरे में बंद करके बैठ जाता है. वहीं, जो लीडर साहसिक होता हो है वो फ्रंट पर आकर काम करता है. जब भी कोई मुसीबत आती है तो वो नेता हमेशा फ्रंट पर ही दिखाई देता है. ऐसा नहीं होता है कि मुश्किलें आने पर वो चुप्पी साधकर अपने कमरे में बैठ जाता है.
मणिपुर में जो बेटियों के साथ हुआ वो सभ्य समाज में नहीं होता- पीएम मोदी
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…