Manipur: 8 घंटों से जारी सुरक्षाबलों का ऑपरेशन, अब तक 40 आतंकी ढेर

इम्फाल: पिछले कई महीनों से उपद्रव का शिकार हो रहे मणिपुर में लिस के कमांडो और उपद्रवियों के बीच गोलीबारी जारी है. ये गोलीबारी राज्य के कई इलाकों में हो रही है जिसमें दोनों ओर से जमकर फायरिंग की जा रही है. इसी बीच मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने जानकारी दी है कि अब तक […]

Advertisement
Manipur: 8 घंटों से जारी सुरक्षाबलों का ऑपरेशन, अब तक 40 आतंकी ढेर

Riya Kumari

  • May 28, 2023 6:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

इम्फाल: पिछले कई महीनों से उपद्रव का शिकार हो रहे मणिपुर में लिस के कमांडो और उपद्रवियों के बीच गोलीबारी जारी है. ये गोलीबारी राज्य के कई इलाकों में हो रही है जिसमें दोनों ओर से जमकर फायरिंग की जा रही है. इसी बीच मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने जानकारी दी है कि अब तक इस मुठभेड़ में 40 आतंकवादी मारे गए हैं.

 

सीएम ने दी जानकारी

रिपोर्ट में कहा गया है कि ये आतंकी आम नागरिकों के खिलाफ एम-16 और एके-47 असॉल्ट राइफलों व स्नाइपर गन का इस्तेमाल कर रहे हैं साथ ही आतंकियों द्वारा कई गांवों में घरों को जलाने की भी जानलेवा प्लानिंग की गई थी. हालांकि राज्य सरकार ने सेना और अन्य सुरक्षा बालों की मदद से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. सीएम बीरेन सिंह द्वारा जारी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि निहत्थे आम नागरिकों पर आंतकवादी गोलियां चला रहे हैं. ये लड़ाई मणिपुर को तोड़ने की कोशिश में की जा रही है. सीएम बीरेन सिंह ने कहा है कि ये लड़ाई मुख्य रूप से हथियारबंद आतंकवादियों जो राज्य को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं और केंद्र की मदद से चलने वाली राज्य सरकार के बीच की है.

शनिवार रात हुई गोलीबारी

दरअसल शनिवार रात विद्रोहियों ने दो बजे इंफाल घाटी और उसके आसपास के पांच इलाकों में एक साथ हमला किया था जिसमें सेकमाई, सुगनू, कुम्बी, फायेंग और सेरौ क्षेत्र शामिल थे. इस दौरान कई इलाकों में गोलीबारी की गई जहां काफी समय तक सड़कों पर लाशें बिखरी पड़ी रहीं. हालांकि सेकमाई में मुठभेड़ कथित रूप से खत्म हो गई है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इंफाल में रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) के डॉक्टरों का कहना है कि हिंसा में घायल 10 लोग अस्पताल पहुंचे हैं.

27 वर्षीय किसान की मौत से हड़कंप

दूसरी ओर 27 वर्षीय किसान खुमानथेम कैनेडी को कई गोलियां लगी जिसकी मौत हो गई है. उनके शव को रिम्स में पहुंचाया गया है. इस हिंसा में सैंकड़ों लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि कैनेडी के परिवार में उनकी पत्नी और एक नवजात बेटी भी शामिल है.

बता दें, सोमवार गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर का दौरा करने वाले हैं. शाह ने मैतेई और कुकी दोनों समुदायों से शांति बनाए रखने और सामान्य स्थिति को लेकर काम करने की अपील की है. कल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे भी मणिपुर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए दो दिवसीय दौरे पर गए थे. गौरतलब है कि मणिपुर की राजधानी में मैतेई लोगों और पहाड़ियों में बसे कूकी जनजाति के बीच हिंसा जारी है जिसे लेकर पहले ही राज्य में काफी तबाही मच चुकी है. ये पूरा टकराव 3 मई से शुरू हुआ था.

New Parliament House: नए संसद के उद्घाटन के बाद PM Modi ने किया ट्वीट, जानिए क्या कहा

नई संसद के उद्घाटन के बाद हुई ‘सर्व-धर्म’ प्रार्थना, PM मोदी और स्पीकर बिड़ला रहे मौजूद

Advertisement