Advertisement
  • होम
  • top news
  • Manipur: संसद से सड़कों तक बवाल…4 आरोपी गिरफ्तार, जानें अब तक का पूरा अपडेट

Manipur: संसद से सड़कों तक बवाल…4 आरोपी गिरफ्तार, जानें अब तक का पूरा अपडेट

इंफाल: मणिपुर में महिलाओं के साथ दरिंदगी का वीडियो वायरल होने के बाद पूरा देश गुस्से से भरा हुआ है. वीडियो में महिलाओं को निर्वस्त्र कर वहशियों की भीड़ बेखौफ होकर घूम रही है. इस घटना के बाद पूरे देश का दिल पीड़ा और आक्रोश से भर गया है. इस घटना ने सड़क से लेकर […]

Advertisement
  • July 21, 2023 7:20 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

इंफाल: मणिपुर में महिलाओं के साथ दरिंदगी का वीडियो वायरल होने के बाद पूरा देश गुस्से से भरा हुआ है. वीडियो में महिलाओं को निर्वस्त्र कर वहशियों की भीड़ बेखौफ होकर घूम रही है. इस घटना के बाद पूरे देश का दिल पीड़ा और आक्रोश से भर गया है. इस घटना ने सड़क से लेकर संसद तक कोहराम मचा दिया है. वीडियो सामने आने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और क्रोश जताया. पीएम मोदी ने कहा है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने भी इस घटना को अमानवीय बताया है और अपराधी को मौत की सजा सुनिश्चित करने की बात कही है.

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

 

दूसरी ओर इस घटना को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी बयान जारी किया. सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर की स्थिति पर चिंता व्यक्त की है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस घटना से देश के 140 करोड़ नागरिक शर्मसार हुए हैं, क्योंकि जिस देश से सूरज उगता है वहाँ की बेटियों का सम्मान डूब गया है. अब तक इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

चार आरोपी गिरफ्तार

घृणित कृत्य में मणिपुर पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में सबसे पहले हुइरेम हेरादाश सिंह नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो वायरल वीडियो में सबसे आगे भीड़ को कंट्रोल करता दिख रहा है. इस घटना में शामिल अन्य लगों को भी गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान वीडियो के द्वारा ही की जा रही है. घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ अपहरण, सामूहिक बलात्कार और हत्या का मामला थौबल जिले के नोंगपोक सेकमाई पुलिस स्टेशन में दर्ज़ किया गया है.

 

पूरे देश को शर्मिंदा किया- पीएम मोदी

गुरुवार को संसद सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मणिपुर से वायरल हो रहे वीडियो पर कहा, महिलाओं की सुरक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता है और इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, मणिपुर की इस घटना ने मुझे बुरी तरह झकझोर कर रख दिया है. इस घटना ने मेरा दिल पीड़ा और क्रोध से भर दिया है. पीएम मोदी आगे कहते हैं कि इस घटना ने पूरे देश को शर्मिंदा किया है.

 

क्या बोले सीएम बीरेन?

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह कहते हैं, “हमने वीडियो देखा और मुझे बहुत बुरा लगा, यह मानवता के खिलाफ अपराध है। मैंने तुरंत पुलिस को दोषियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया और राज्य सरकार दोषियों के लिए मौत की सजा सुनिश्चित करने की कोशिश करेगी। हर इंसान को इसकी निंदा करनी चाहिए।”

 

मणिपुर सरकार को भेजा नोटिस

NHRC यानी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने इस मामले में मणिपुर सरकार और राज्य के पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किया है. NHRC ने राज्य में हो रही “बर्बर घटनाओं” से नागरिकों, विशेषकर महिलाओं और समाज के कमजोर वर्गों के मानवाधिकारों की रक्षा के लिए प्रस्तावित कदमों पर सवाल किया है. राष्ट्रीय महिला आयोग यानी NCW ने बताया है कि उन्होंने ट्विटर से उस वीडियो को हटाने का निर्देश दिया है.

 

वीडियो वायरल होने के बाद भड़का विपक्ष

दरअसल इस वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर के हालात को लेकर भारत के विचारों पर हमला हो रहा है इंडिया चुप नहीं रहेगा। राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए कहा कि पीएम की चुप्पी और निष्क्रियता मणिपुर को अराजकता की तरफ धकेल दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के विचारों पर हमले किए जा रहे हैं, इंडिया चुप नहीं रहेगा। हम मणिपुर के लोगों के साथ है। हम उन सबके साथ खड़े हैं, शांति ही आगे बढ़ने का एकमात्र मार्ग है।

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा है। जिसमें उन्होंने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध यौन हिंसाओं की तस्वीरें दिल दहला देने वाली है। साथ ही प्रियंका ने कहा कि हम सभी को एक स्वर में हिंसा की कड़ी निंदा करनी चाहिए। पीएम जी, केंद्र सरकार ने मणिपुर की हिंसक घटनाओं पर आंखें क्यों मूंद ली हैं? क्या ऐसी तस्वीरें और हिंसक घटनाएं उन्हें परेशान नहीं करतीं?

 

Advertisement