मणिपुर: रोका गया Rahul gandhi का काफिला… हिंसा पीड़ितों से करेंगे मुलाकात

इंफाल: गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर इंफाल पहुंचे हैं. जहां कांग्रेस नेता एयरपोर्ट से सीधा हिंसा पीड़ितों से मुलाकात करने पहुंचे. जानकारी सामने आ रही है कि इस बीच रास्ते में उनके काफिले को रोक दिया गया है. जहां पुलिस का कहना है कि आगे अशांति है इसलिए राहुल के काफिले को बिष्णुपुर जिले में रोका गया है जहां कांग्रेस नेता इंफाल में केवल 20 किलोमीटर ही आगे बढ़ पाए हैं.

दो दिनों तक जारी रहेगा दौरा

बता दें, हिंसा पीड़ितों से मिलने के अलावा राहुल गांधी राज्य में इंफाल और चुराचांदपुर में सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह दोपहर में तुइबोंग की ग्रीनवुड अकादमी और चुराचांदपुर के सरकारी कॉलेज का दौरा करेंगे जहां से राहुल गांधी कोन्जेंगबाम में सामुदायिक हॉल और मोइरांग कॉलेज भी पहुंचेंगे. उनका ये दौरा दो दिन का रहने वाला है जहां कांग्रेस नेता गुरुवार और शुक्रवार को मणिपुर में रहेंगे.

कांग्रेस नेता देंगे साथ

गौरतलब है कि मणिपुर में पिछले दो महीनों से हिंसा जारी है जहां हिंसा होने के बाद राहुल गांधी का ये पहला मणिपुर दौरा होगा. इस दौरान कांग्रेस नेता राज्य के दौरे पर पहुंचे हैं जहां उनके साथ कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मणिपुर दौरे पर रहेंगे. बता दें, पहले ही पूर्व सीएम इबोबी इंफाल पहुंच चुके हैं जहां आज इबोबी बीर टिकेंद्रजीत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कांग्रेस नेताओं का स्वागत किया. उनके अलावा राज्य के कई कांग्रेस नेता भी राहुल गांधी की इस मणिपुर यात्रा में शामिल होंगे.

हिंसा को लेकर सीएम का इस्तीफा मांगा

राहुल गांधी के इस दौरे की जानकारी कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर दी थी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था , “राहुल गांधी 29-30 जून को मणिपुर का दौरा करेंगे। वह अपनी यात्रा के दौरान राहत शिविरों का दौरा करेंगे और इंफाल और चुराचांदपुर में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे।” जानकारी के लिए बता दें, राज्य में पिछले 58 दिनों से साम्प्रदायिक हिंसा का दौर जारी है जिसे लेकर समाजवादी पार्टी और RJD मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह से इस्तीफा भी मांग चुके हैं.

Tags

"manipur violenceChurachandpurcongressImphalManipurManipur: Rahul Gandhi's convoy stopped... Will meet violence victimsRahul Gandhirahul gandhi manipur tourकांग्रेसमणिपुर
विज्ञापन