नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है जहां पहले ही दिन से मणिपुर हिंसा को लेकर दोनों सदनों में बवाल जारी है. मंगलवार को भी संसद की कार्यवाही से पहले बीजेपी ने इस सत्र की पहली संसदीय दल की बैठक बुलाई। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी महागठबंधन INDIA के खिलाफ जमकर निशाना साधा. इसी क्रम में राजयसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी जमकर मोदी सरकार पर बरसे.
राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, आज मणिपुर जल रहा है, वहां दुष्कर्म हो रहे हैं। मणिपुर की बात हम कर रहे हैं और यहां प्रधानमंत्री ईस्ट इंडिया की बात कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि मणिपुर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मणिपुर की स्थिति के बारे में विस्तृत बयान देना चाहिए और देश की जनता को भरोसे में लेना चाहिए.
इतना ही नहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा, मणिपुर में 83 दिनों से जारी हिंसा पर प्रधानमंत्री को संसद में विस्तृत बयान देने की जरूरत है। बेहद भयावहता की कहानियां अब धीरे-धीरे सामने आ रही हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे लिखा, भारत ने मणिपुर हिंसा पर मोदी सरकार से जवाब मांगा। पूर्वोत्तर में हालात नाजुक हैं और मणिपुर हिंसा का असर दूसरे राज्यों पर भी पड़ता दिख रहा है. यह हमारे संवेदनशील सीमावर्ती राज्यों के लिए अच्छा नहीं है.
उन्होंने आगे लिखा, अब समय आ गया है कि पीएम मोदी अपना अहंकार त्यागें और मणिपुर पर देश को विश्वास में लें। पीएम मोदी को बताना चाहिए कि उनकी सरकार हालात सुधारने के लिए क्या कर रही है और मणिपुर में हालात कब सामान्य होंगे.
आज संसद सत्र का चौथा दिन था. आज लोकसभा जैसे ही सुबह 11 बजे शुरू हुई उसके 3 मिनट बाद ही 2 बजे कर स्थगित कर दी गई. विपक्ष लगातार मणिपुर मामले पर विस्तृत चर्चा करने की मांग कर रहा है वहीं सरकार अल्पकालिक चर्चा की बात कर रहा है. वहीं राज्यभा की कार्यवाही भी भारी हंगामे के बीच 2 बेज तक ले लिए स्थगित कर दी गई है. विपक्ष की मांग है कि लोकसभा और राज्यसभा में पीएम मोदी आकर बयान दें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 दिसंबर से कुवैत के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे, जो पिछले…
टैक्सी में बैठे शख्स ने कॉलेज छात्रा से किया हस्तमैथुन, वीडियो आया सामने ग्रांट रोड…
कैबिनेट में निर्णय लिया गया कि विद्यालय विशेष शिक्षक संशोधन में अब नियोजित शिक्षक 3…
अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में गुरूवार को जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस बीजेपी…
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का है. सहारनपुर के एक लड़के की शादी लुधियाना की लड़की…
अजित पवार भी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जता चुके हैं। कुछ महीने पहले एक कार्यक्रम…