September 8, 2024
  • होम
  • मणिपुर: हिंसा के बीच राज्यपाल से मिलेंगे सीएम बीरेन, सौंप सकते हैं इस्तीफा

मणिपुर: हिंसा के बीच राज्यपाल से मिलेंगे सीएम बीरेन, सौंप सकते हैं इस्तीफा

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : June 30, 2023, 1:04 pm IST

इंफाल: मणिपुर में जारी हिंसा के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. राज्य में चल रहे संकट को लेकर आज (30 जून) को सीएम बीरेन सिंह राज्यपाल से मुलाकात कर इस्तीफा दे सकते हैं. जानकारी के अनुसार बीरेन सिंह शुक्रवार दोपहर 1 बजे के आस-पास राज्यपाल से ये मुलाकात करेंगे और अपना इस्तीफा सौपेंगे.

जल्द दे सकते हैं इस्तीफ़ा

गौरतलब है कि भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में पिछले 2 महीने से हिंसा जारी है जिसे रोकने में राज्य सरकार नाकाम साबित हुई है. ऐसे में शांति स्थापित ना होने के कारण पिछले काफी समय से विपक्षी दल भी सीएम बीरेन के इस्तीफे की मांग कर रहे थे. इस बीच खबर आई है कि मणिपुर सीएम आज राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. जानकारी के अनुसार बीरेन सिंह के सामने दो विकल्प रखे गए थे या तो वह अपना इस्तीफा दे दें या फिर राज्य में हो रही हिंसा पर केंद्र सरकार अपना हस्तक्षेप करेगी और कार्यभार संभालेगी. ऐसे में सीएम बीरेन के बाद इस्तीफा देने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था.

शनिवार को की थी शाह से मुलाकात

इससे पहले रविवार को भी सीएम बीरेन सिंह ने गृह मंत्री शाह से मुलाकात की थी. इसके बाद से ही उनके इस्तीफे की चर्चा होने लगी थी. मणिपुर की स्थिति को लेकर बीते शनिवार अमित शाह ने 18 पार्टियों की सर्वदलीय बैठक भी बुलाई थी जिसमें समाजवादी पार्टी और RJD ने सीएम बीरेन के इस्तीफे की मांग की थी. इस दौरान मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की भी मांग की गई. अब खबर है कि मणिपुर सीएम बीरेन अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं.

दौरे पर राहुल गांधी

मणिपुर में बीते तकरीबन 2 महीने से जारी हिंसा के बीच अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी राज्य के दौरे पर हैं. राहुल अपने दौरे के पहले दिन इंफाल से 63 किलोमीटर दूर चुराचांदपुर में राहत शिविरों में शरण लिए हुए लोगों से मिले. जिसके पहले मणिपुर में काफी हंगामा भी हुआ. वहीं अब राहुल गांधी अपने दौरे के दूसरे ही दिन हेलीकॉप्टर से विष्णुपर जिले के मोइरांग के लिए रवाना हो चुके हैं. जहां पहुंचकर वो मेइती समुदाय के हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे और साथ ही पीड़ित लोगों से बातचीत भी करेंगे.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन