बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में इस वक्त नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां चल रही है. कल शनिवार (20 अप्रैल) को कांग्रेस नेता सिद्धारमैया मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कांग्रेस पार्टी ने इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कई विपक्षी नेताओं को आमंत्रित किया है, जिसमें ममता बनर्जी, शरद पवार, नीतीश कुमार, एमके स्टालिन शामिल हैं. इस बीच खबर सामने आई है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस पार्टी की प्रमुख ममता बनर्जी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी. ममता अपने प्रतिनिधि के रूप में एक टीएमसी सांसद को बेंगलुरु भेजेंगी.
टीएमसी सांसद डेरेक ओब्रायन ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि ममता बनर्जी के प्रतिनिधि के रूप में काकोली घोष दस्तीदार बेंगलुरु जाएंगी. तृणमूल सांसद काकोली घोष दस्तीदार कर्नाटक के मनोनीत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी. बता दें कि इससे पहले ममता बनर्जी ने कर्नाटक में बीजेपी की हार पर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी जहां मजबूत हैं, उन 200 सीटों पर वो चुनाव लड़े, हम उनका समर्थन करेंगे, लेकिन उसे अन्य राजनीतिक दलों का भी समर्थन करना होगा.
बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कई विपक्षी नेताओं को निमंत्रण दिया है, इनमें झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, सीपीआई के महासचिव डी राजा, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, सीपीआई (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, अभिनेता और एमएनएम प्रमुख कमल हासन, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे का नाम शामिल है.
गौरतलब है कि, 13 मई को आए कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम में कांग्रेस पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की. पार्टी को 224 में से 135 सीटें मिलीं. इसके बाद रविवार को बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सभी विधायकों ने नेता चुनने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अधिकृत किया. इसके बाद गुरुवार को कांग्रेस आलाकमान यानी खड़गे और गांधी परिवार ने कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के रुप में सिद्धारमैया नाम तय किया. इसके बाद देर रात बेंगलुरु में हुई विधायक दल की बैठक में सिद्धारमैया नेता चुन लिए गए.
सोनिया से बातचीत के बाद डिप्टी CM बनने के लिए तैयार हुए डीके शिवकुमार, कहा- पार्टी हित….
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…